पूर्णिया:-(राजेश कुमार झा)जिला पदाधिकारी श्री कुन्दन कुमार के द्वारा साप्ताहिक समीक्षात्मक बैठक में नीलाम पत्र वादों की समीक्षा किया गया । समीक्षा के दौरान प्रभारी पदाधिकारी, जिला नीलाम पत्र द्वारा बताया गया कि चालू वित्त वर्ष नीलाम पत्र शाखा द्वारा कुल 14 करोड़ 66 लाख 36 हजार रुपए की वसूली किया गया है।
माह जुलाई में नीलाम पत्र वादों के निष्पादन से कुल 03 करोड़ 27 लाख 24 हजार रुपए राशि की वसूली की गई है। जिला पदाधिकारी द्वारा टॉप 20 बकाएदरों पर कृत कार्यवाई की स्थिति के आलोक में प्रभारी पदाधिकारी, जिला नीलाम पत्र पदाधिकरी द्वारा बताया गया कि बीस बड़े बकायेदारों को चिन्हित कर इसमें से 5 बकायेदारों के विरुद्ध वारंट जारी की गई है तथा शेष 15 बिहार एंड ओडिसा लोक मांग वसूली अधिनियम के प्रावधानों के आलोक में वसूली की कार्रवाई की जा रही है।
जिला पदाधिकारी द्वारा बड़े बकायेदारों से राशि की वसूली में प्रगति लाने का निदेश देते हुए निर्धारित समय सीमा के अंदर बड़े बकायेदारों से राशि की वसूली सुनिश्चित करने का निदेश प्रभारी पदाधिकारी, जिला नीलाम पत्र शाखा दिया गया। राशि जमा नहीं करने वाले बड़े बकायेदारों के विरुद्ध वारंट जारी करें तथा कुर्की जब्ती एवं विधि सम्मत कार्रवाई करने का निर्देश दिया गया।
जिलाधिकारी महोदय ने गिरफ्तारी वारंट एवं कुर्की जप्ती से संबंधित थानावार लंबित वारंट के क्रियान्वयन हेतु संबंधित एडीपीओ से संपर्क करने का निर्देश दिया गया ।उक्त बैठक में उप विकास आयुक्त, अपर समाहर्ता ,अपर समाहर्ता जिला लोक शिकायत निवारण पदाधिकारी, जिला परिवहन पदाधिकारी सभी अनुमंडल एवं डीसीएलआर , सभी अंचलाधिकारी तथा संबंधित पदाधिकारी उपस्थित थे।