पूर्णिया:-18 जनवरी(राजेश कुमार झा)अनियमितता एवं प्रशासनिक लापरवाही के आरोप ने पूर्णिया पूर्व अंचलाधिकारी जयंत गौतम पर प्रपत्र(क)गठित करते हुए उन्हें पद से हटा दिया गया है.इनकी जगह राजस्व पदाधिकारी मुन्ना कुमार को प्रभार दिया गया है.बताते चलें कि पूर्णिया पूर्व अंचलाधिकारी जयंत गौतम के खिलाफ कई तरह के बड़े गम्भीर आरोप लगाए गए थे.इनके 29 महीने के कार्यकाल में सैकड़ों शिकायत राजस्व एवं भूमि सुधार विभाग को की गई थी.लेकिन कहीं से कोई कारवाई नहीं हुई.
बीते दिन जिलापदाधिकारी पूर्णिया सुहर्स भगत ने दर्जनों पदाधिकारियों के साथ पूर्णिया पूर्व अंचल कार्यालय के निरक्षण करने पहुंचे. जिलापदाधिकारी के पहुंचते ही पूरे कार्यालय में सन्नाटा छा गया.जिलापदाधिकारी सुहर्स भगत ने पुर अंचल कार्यालय का निरीक्षण किया.उसके बाद अंचलाधिकारी के केबिन में तकरीबन तीन घण्टे बैठकर सीओ जयंत गौतम के खिलाफ तकरीबन 22 अलग-अलग बिंदुओं की जांच की.जांच के दौरान अंचल कार्यालय में व्यापक पैमाने पर अनियमितता मिली.
निरीक्षण में एडीएम के0 डी0 प्रौज्जवल,एसडीएम राकेश रमण भी जिलापदाधिकारी के साथ मौजूद रहे.निरीक्षण के क्रम में व्यापक पैमाने पर अनियमितता एवं प्रशासनिक लापरवाही के मद्देनजर यह जानकारी भी मिली कि यहाँ जनता को कई तरह की दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा था.बताते चलें कि डीएम सुहर्स भगत के निरीक्षण की जानकारी मिलते ही सभी बिचौलिए एवं भूमाफियाओं के पसीने छूटने शुरू हो गए थे.जब तक निरीक्षण की कार्यवाही चली तब तक अंचल कार्यालय के कर्मियों ने अपना मोबाइल बन्द कर लिया था.