–राष्ट्र निर्माण में पत्रकारों की होती है अहम भूमिका… डीएम
पूर्णिया:-16 नवम्बर(राजेश कुमार झा)राष्ट्रीय प्रेस दिवस के मौके पर प्रशासन की ओर से समाहरणालय सभागार में एक कार्यक्रम का आयोजन कर किया गया.जिले भर के सभी पत्रकार ने राष्ट्रीय प्रेस दिवस पर अपनी उपस्थिति दर्ज कराई.जिला सूचना एवं जनसंपर्क विभाग की ओर से आयोजित कार्यक्रम की मुख्य अतिथि के रूप में जिलापदाधिकारी सुहर्ष भगत ने कहा कि राष्ट्र निर्माण में पत्रकारों की अहम भूमिका होती है.आज के दौर में प्रिंट मीडिया, इलेक्ट्रॉनिक मीडिया या सोशल मीडिया सबों को अपने कर्तव्यों का निर्वहन बखूबी करना चाहिये और पूर्णिया में ऐसा देखा भी जा रहा है.
उन्होंने कहा कि डिजिटल के दौर में सोशल मीडिया की भूमिका काफी अहम हो गई है.जिसे आज के समय में नजरअंदाज नहीं कर सकते है.उन्होंने कहा कि आज के दौर में यह जरूरी है कि पत्रकार सारे तथ्यों की जानकारी सही सही रखने के बाद ही उसे प्रकाशित करें.खबरों की पुष्टि प्रशासन के द्वारा भी कराया जाना जरूरी होता है.
साथ ही जिलाधिकारी सुहर्ष भगत ने कहा कि समाज के चौथे स्तंभ के रूप में पत्रकारों को जाना जाता है.कहीं भी कोई घटनाएं होती है तो सबसे पहले सूचना पत्रकारों को मिलती है और इन्हीं सूचनाओं का आदान-प्रदान जिला प्रशासन तक होता है.उन्होंने पत्रकारों की जवाबदेही और जिम्मेवारी का बखूबी निर्वहन करने की अपील की.कार्यक्रम के दौरान जिला सूचना एवं जनसंपर्क पदाधिकारी दिलीप सरकार,सूचना विभाग के सभी कर्मी मौजूद रहे.
बैठक जिले के सभी पत्रकार शामिल रहे.इस दौरान बिफोरप्रिन्ट के प्रभारी राजेश कुमार झा ने मंच से संबोधित करते हुए कहा कि आज के दौर में पत्रकारों की जिम्मेवारी बढ़ गई है.पत्रकार को चाटुकार नहीं बनना चाहिये.कलम को बिकने नहीं देना है.क्योंकि कलम से ही क्रांति लिखी जाती है. इसलिए हमलोग जो लिखते है,पाठक उनपर भरोसा करते है.इसलिए पाठक का भरोसा नहीं तोड़ें.
उन्होंने जिलापदाधिकारी से आग्रह किये की जमीन की दलाली करने वाले भी अपनी गाड़ी में प्रेस क्लब का बोर्ड लगाकर घूमते है.जिससे प्रेस की साख गिरती है.जिला प्रशासन वैसे लोगों को चिन्हित कर उनपर कड़ी कारवाई करे.