पूर्णिया:-11 मार्च(राजेश कुमार झा) : मृतक की पत्नी को रुपये का लालच दिखाकर एक सड़क छाप भूमाफिया ने के. हाट थाने की पुलिस के समक्ष तकरीबन 7 घण्टों तक हाईवोल्टेज ड्रामा कर आत्महत्या को हत्या बताकर सूरज वर्मा नाम के एक शख्स को फंसाने की पूरी कोशिश करनी चाही, लेकिन पुलिस को उस सड़क छाप भूमाफिया की सारी करतूत समझ मे आ गई ।
बताते चलें कि पूर्णिया के के0 हाट थाना क्षेत्र अंतर्गत हाउसिंग काॅलोनी में ऑटो चालक की संदिग्ध हालत में हुई मौत मामले में नया मोड आ गया। मृतक के चाचा उमेश मोदी ने मृतक के पत्नी पूनम देवी सहित पांच लोगों को नामजद बनाकर शुक्रवार को के0 हाट थाना में हत्या का आशंका जताकर शिकायत दर्ज कराया।
पोस्टमार्टम के बाद भी परिजनों ने 48 घण्टों तक शव को घर में रखा, दिलीप कुमार चौरसिया की शव संदिग्ध हालत में बीते 9 मार्च को अपने ही घर में मिला था, मृतक की पत्नी पूनम देवी ने पुलिस को फंदे से लटककर आत्महत्या करने की बात बताई थी।
पुलिस ने भी मृतक के शव को पोस्टमार्टम कराकर शव को पूनम देवी को सौंप दिया था। वैसे मृतक की पैतृक गांव जिले के जानकीनगर थाना क्षेत्र के रामनगर वार्ड 2 में है, वह हाउसिंग काॅलोनी में तीन बेटा व पत्नी के साथ रहता था। पत्नी पूनम देवी ने परिजनों को मौत की सूचना दिए बिना पुलिस को आत्महत्या बताकर आनन फानन में शव को पोस्टमार्टम करवा दिया गया।
जब इस बात की भनक मृतक के परिजनों को लगा तो वह लोग जानकीनगर से पूर्णिया पहुंच गए, लेकिन तब तक शव का पोस्टमार्टम हो चुका था और दाह संस्कार की तैयारी चल रही थी। परिजनों ने शव को दाह संस्कार करने से रोक दिया और हत्या का आशंका जताकर दोषियों की गिरफ्तारी की मांग करने लगा, इसी तरह तीन दिनों तक शव दरवाजे पर पड़ा रह गया।
पुलिस के आश्वासन बाद शव का किया गया दाह संस्कार
इधर, केहाट थाना पुलिस शुक्रवार को मृतक के घर पहुंच गए.परिजनों ने कहा कि यह आत्महत्या नहीं हत्या है। ये बता कर परिजनों ने दोषियों की गिरफ्तारी की मांग करने लगे, मृतक के चाचा उमेश मोदी ने मृतक की पत्नी पूनम देवी, पडोसी सूरज वर्मा, रंजीत सिन्हा, सोनू गुप्ता व बेबी देवी पर हत्या करने व हत्या के साजिश रचने का आरोप लगाकर थाना में मामला दर्ज करा दिया गया। पुलिस द्वारा कार्रवाई का भरोसा देने के बाद शव को तीन दिन बाद दाह संस्कार किया गया।
पूनम देवी पर परिजनों ने लगाया अवैध संबंध का आरोप
मृतक के चाचा उमेश मोदी ने बताया कि पूनम देवी का पडोसी सोनू गुप्ता के साथ अवैध संबंध है, दोनों को एक साथ दिलीप ने पकड़ लिया था। जब दिलीप ने विरोध किया तो सोनू गुप्ता व उनके पूरे परिवार ने मारपीट किया था। दिलीप ने इसकी शिकायत केहाट थाना में किया था। 9 मार्च के सुबह सोनू गुप्ता, सूरज वर्मा व रंजीत सिन्हा ने थाना में बुलवाकर जबरन सुलह के बंड पेपर पर दस्तखत करवा लिया था।
यह बात दिलीप को मंजूर नहीं थी। थाना से घर वापस आने के करीब दो घंटे बाद पूनम ने बताई की दिलीप ने फंदे से लटक कर आत्महत्या कर लिया है। जब पुलिस घटना स्थल पर पहुंची तो शव नीचे जमीन पर पड़ा हुआ था। पडोसी से लेकर परिजनों तक हत्या की आशंका जताई, सूरज वर्मा ने बताया कि उन्होंने थाना में दोनों पक्ष के बीच सुलह कराया था। इसलिए उनको बदनाम करने के उद्देश्य से झूठा आरोप लगाया जा रहा।