पूर्णिया : समाधान शिविर बना ऐतिहासिक, वर्षों का काम मिनटों में, उमड़ा जनसैलाब, फटाफट हुआ समाधान, 80 साल के बुजुर्ग ने कहा पिछले 4 सालों से चक्कर लगा रहा हूँ…पढ़ें पूरी खबर

पूर्णियाँ

पूर्णिया:-21 जनवरी(राजेश कुमार झा) ऐतिहासिक बन गया समाधान शिविर.उमड़ा जनसैलाब.फटाफट हुआ समाधान.80 साल के बुजुर्ग सुरेश तांती के आंखों में खुशी के आँसू देख जब पूछा तो उन्होंने कहा कि चार साल से अंचल के चक्कर लगा रहा हूँ.आज ऊपर वाले ने सुन ली.धन्यवाद कलेक्टर साहब को.बताते चकें की जिला पदाधिकारी सुहर्ष भगत के दिशा निर्देश में आज शनिवार को पूर्णिया पूर्व प्रखंड परिसर में राजस्व से संबंधित मेगा कैंप एवं समाधान शिविर का आयोजन किया गया.इस शिविर में हल्का वार 08 काउंटर बनाया गया था. जिस पर संबंधित हल्का के व्यक्तियों द्वारा कतार बद तरीके से राजस्व एवं भूमि विवाद की समस्याओं के निराकरण के लिए अपना-अपना आवेदन जमा किया गया.

आज के समाधान शिविर में प्राप्त जानकारी के अनुसार लगभग 1350 आवेदन प्राप्त हुआ है. आज के इस समाधान शिविर में काफी संख्या में लोगों ने राजस्व एवं भूमि विवाद से संबंधित मामलों के निराकरण के लिए आवेदन जमा किया गया है.इस शिविर में अधिक मामले शहरी क्षेत्र से प्राप्त हुआ है.ज्यादातर मामले रेंट फिक्सेशन मोटेशन जमीन मापी परिमार्जन तथा छोटे-छोटे जमीन विवाद से संबंधित मामले को लेकर लोगों द्वारा आवेदन के माध्यम से जमा किया गया है.

प्राप्त आवेदनों के त्वरित निष्पादन हेतु जिलाधिकारी के निर्देश पर टीम गठित किया गया है. जिलाधिकारी द्वारा संबंधित पदाधिकारी एवं कर्मीयों को निर्देश दिया गया है कि प्राप्त आवेदन की जांच के लिए स्थल का भौतिक निरीक्षण कर नियमानुसार पारदर्शिता के साथ त्वरित निष्पादन निर्धारित समय सीमा के अंदर करना सुनिश्चित करें.साथ ही साथ कार्य प्रगति एवं निष्पादन से संबंधित जानकारी आवेदन जमा कर्ता के मोबाइल नंबर पर देने का निर्देश दिया गया है.

आवेदन जमा कर्ता से अपील किया गया है कि रविवार से संबंधित कर्मी एवं पदाधिकारी स्थल पर जाकर उसकी जांच करेंगे.इसलिए आप की उपस्थिति अपने स्थल पर रहना अनिवार्य है.ताकि समस्या का निष्पादन ऑन स्पाट किया जा सके. जिलाधिकारी द्वारा समाधान शिविर का स्वयं मॉनिटरिंग कर रहे थे और भ्रमणशील रह कर संचालित काउंटरों के कार्य प्रगति का जायजा ले रहे थे.मौके पर नगर आयुक्त आरिफ अहसन, अपर समाहर्ता के0 डी0 प्रौज्ज्वल एवं वरीय पदाधिकारी,अनुमंडल पदाधिकारी तथा भूमि सुधार उप समाहर्ता सदर पूर्णिया मौजूद थे.

इस शिविर का मुख्य उद्देश्य यह है कि आम लोगों के राजस्व एवं भूमि विवाद के मामलों का निष्पादन पूरी पारदर्शिता के साथ ससमय निष्पादन किया जाना है. आम लोगों की सुविधा एवं सहूलियत के लिए जिला प्रशासन द्वारा दूरभाष संख्या 06454 243000 एवं 06454241555 जारी किया गया है.राजस्व एवं भूमि विवाद से संबंधित मामलों के निष्पादन हेतु अपनी समस्याएं उक्त नंबर पर या ऑनलाइन के माध्यम से दर्ज करा सकते हैं.