पूर्णिया : एसडीआरएफ पूर्णिया टीम ने साहस का परिचय देते हुए, सौरा नदी की तेज धार से तीन नवयुवकों को डूबने से सुरक्षित बचाया गया…पढ़ें पूरी खबर

पूर्णियाँ


पूर्णिया:-17 जुलाई 2023(राजेश कुमार झा)जिला पदाधिकारी कुन्दन कुमार की अध्यक्षता में सप्ताहिक समीक्षात्मक बैठक का आयोजन समाहरणालय सभा कक्ष में आहूत कि गई.

पूर्व बैठक में दिए गए निर्देशों के अनुपालन को लेकर विभाग वार विस्तृत समीक्षा की गई.जिला पदाधिकारी द्वारा पूर्व में आपदा प्रभारी को निर्देश दिया गया था कि बायसी,पूर्णिया तथा धमदाहा अनुमंडल में संवेदनशील एवं अति संवेदनशील तथा बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों में एसडीआरएफ की टीम को प्रतिनियुक्त किया जाय.

इसी कड़ी में आपदा प्रभारी देश लाल सिंह द्वारा बताया गया कि आज सौरा नदी में तीन नवयुवक शिवम कुमार,राजेश कुमार साह, बच्चा कुमार सभी साकिन हरदा बाजार थाना मरंगा को एसडीआरएफ पूर्णिया की टीम द्वारा सौरा नदी में डूबने से सुरक्षित बचा लिया गया है.

आपदा प्रभारी द्वारा आगे बताया गया कि अभी हाल ही में अमौर प्रखंड के लालटोली रंगरैया में पुल का संपर्क पथ पानी के तेज बहाव के कारण टूट गया था.जिस पर त्वरित गति से कार्यवाही करते हुए आवागमन सुगमता पूर्वक बहाल कर दिया गया है.

आगे उन्होंने बताया गया कि बायसी प्रखंड के सोनापुर,सिरसी एवं गिरिया तथा अन्य जगहों पर बाढ़ निरोधात्मक कार्य तीव्र गति से कराया गया है. साथ ही साथ आपदा प्रभारी द्वारा आपदा की वर्तमान स्थिति से जिला पदाधिकारी महोदय को अवगत कराते हुए बताया गया कि पूर्व में भवदीय द्वारा दिए गए निर्देश के आलोक में एसडीआरएफ की टीम को वोट सहित पूर्णिया सिटी काली मंदिर घाट सौरा नदी में प्रत्येक सोमवार को प्रतिनियुक्त किया जाता है. ताकि किसी भी प्रकार की कोई अनहोनी ना हो.

गठित टीम के कार्य प्रगति एवं उपलब्धि को लेकर जिला अधिकारी महोदय द्वारा संतोष व्यक्त किया गया तथा किए गए त्वरित कार्यों की सराहना की गई। साथ ही साथ आपदा प्रभारी को निर्देश दिया गया कि एसडीआरएफ टीम को रोस्टर अनुसार संवेदनशील एवं अतिसंवेदनशील स्थलों तथा बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों में लगातार निरीक्षण करने के साथ वहा जाकर फ्लड फाइटिंग मटेरियल कि जांच कर रिपोर्ट समय पर समर्पित करने का निर्देश दिया।

उक्त बैठक में उप विकास, आयुक्त,अपर समाहर्ता लोक शिकायत निवारण पदाधिकारी, प्रभारी पदाधिकारी स्थापना, निर्देशक डीआरडीए,सिविल सर्जन,जिला परिवहन पदाधिकारी,जिला शिक्षा पदाधिकारी,प्रभारी पदाधिकारी नीलाम पत्र वाद और अनुमंडल तथा प्रखंड स्तरीय पदाधिकारी वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग से जुड़े हुए थे.