पूर्णिया : निगरानी का फिल्मी स्टाइल देख घूसखोर दरोगा को चक्कर आ गया, 35 हजार की रिश्वत के साथ घूसखोर दरोगा चढ़ा निगरानी के हत्थे, पढ़ें पूरी खबर

पूर्णियाँ

पूर्णिया:-17 जून(राजेश कुमार झा) सर प्रणाम…हम सर कचहरी आ गए है…आप कहाँ है.अरे तुम बार-बार काहे फोन करता है.हम आ रहे है और तुमको फोन करेंगे तो आ जाना.थोड़ी देर बाद पीड़ित को फोन आता है कि इस चाय के दुकान पर आओ. निगरानी की टीम एक ठेला को लेकर चाय की दुकान के सामने खड़ा था.निगरानी के एक सदस्य ने दरोगा को कहा कि सर सत्तू पीजियेगा.तब तक पीड़ित रुपया लेकर चाय की दुकान पर पहुंच गया.

जैसे ही पीड़ित ने दरोगा को रुपया दिया की ठेले में सत्तू बेच रहा निगरानी की टीम ने दरोगा को घेर लिया और गाड़ी पर बैठाने लगा तो दरोगा ने नाटक करना शुरू कर दिया.बताते चलें कि निगरानी की टीम ने इस बार पूरे फिल्मी स्टाइल में घुस लेते हुए रंगेहाथ दरोगा को गिरफ्तार कर लिया.निगरानी का फिल्मी स्टाइल को देख दरोगा को चक्कर आ गया.लेकिन निगरानी की टीम के आगे घूसखोर दरोगा की कुछ नहीं चली.

बताते बिहार में लगातार भ्रष्ट अधिकारियों के खिलाफ निगरानी विभाग के द्वारा लगातार कार्रवाई की जा रही है.इसी सिलसिले को आगे बढ़ाते हुए शुक्रवार को बायसी थाना पदस्थापित पुलिस अवर निरीक्षक को 35 हजार रुपया घुस लेते हुए गिरफ्तार किया हैं.निगरानी विभाग टीम के द्वारा पूर्णिया न्यायालय परिसर के बाहर एक चाय दुकान से गिरफ्तार किया हैं. मामलें को लेकर निगरानी विभाग डीएसपी अरुण कुमार पासवान ने बताया कि बीते 6 जून को बायसी थाना निवासी उवेदु रहमान के द्वारा आवेदन दिया गया.

जिसमें बताया गया कि पुलिस अवर निरीक्षक प्रणय मरांडी के मर्डर केस का डेयरी लिखने के एवज में 35 हजार रुपया का मांग किया हैं.निगरानी विभाग के द्वारा आवेदन का सत्यापन किया गया. जिसमें सही पाया.निगरानी विभाग के द्वारा कार्यवाई करते पूर्णिया न्यायालय परिसर के बाहर चाय दुकान में 35 हजार रुपया घुस लेते हुए पुलिस अवर निरीक्षक प्रणय मरांडी को रंगेहाथ गिरफ्तार कर लिया.