पूर्णिया:-11 अक्टूबर(राजेश कुमार झा)। ऐसा किसी ने भी नहीं सोचा होगा कि जिले में SP रहते हुए,उनके ही सरकारी आवास पर विजिलेंस की टीम घुसकर रेड करेगी.बताते चलें कि आय से अधिक संपत्ति मामले में बुरे फंसे एसपी दयाशंकर के सरकारी आवास में 8 घण्टे चली छापेमारी में भारी मात्रा में नगद,गोल्ड, जमीन के कागजात सहित फिक्स्ड डिपॉजिट के पेपर मिलने की सूचना है.
लेकिन SUV की टीम को नेतृत्व कर रहे एसपी जे0 पी0 मिश्रा ने इस बात की पुष्टि नहीं की है कि एसपी दयाशंकर के सरकारी आवास सहित सभी ठिकानों में छापेमारी के दौरान कुल कितनी सम्पत्ति मिली है. बताते चलें कि एसपी के सरकारी आवास में छापेमारी की खबर पूरे जिले में आग की तरह फैल गई है.जितने मुंह उतनी बात होने लगी.
शहर में चारो तरह चर्चा का विषय बन गया.एसपी के घर छापेमारी से जिले के कई थानाध्यक्षों की सांसे फूलने लगी.कइयों की धड़कनें तेज हो गई.बताते चलें कि SUV की कई टीमें छापेमारी में लगी हुई थी.एक टीम छापेमारी के दौरान कई थानाध्यक्षों के नाम और पूरी डिटेल्स ले रही थी.छापेमारी की टीम ने बताया की जिले के कई थानों में टीम गई हुई है.हमलोगों ने सात थानाध्यक्षों का नाम और डिटेल्स भी इकट्ठा किये है. फिलहाल इस पर क्या कारवाई होगी ये तो वक्त ही बताएगा.