पूर्णिया : मुख्यमंत्री के आगमन को लेकर जिले के 30 गांवों का चयन…सड़क से लेकर हवाईजहाज तक पूरे विकास का जायजा लेंगे मुख्यमंत्री… पढ़ें पूरी खबर

पूर्णियाँ

पूर्णिया:-10 दिसंबर(राजेश कुमार झा)जिले में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के आगमन को लेकर जिला प्रशासन ने तकरीबन 30 गांवों का चयन किया है.हालांकि अभी तक मुख्यमंत्री के आगमन को लेकर कोई आधिकारिक सूचना नहीं दी गई है.बताते चलें कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की यात्रा शुरू होने जा रही है.इसको लेकर जिला प्रशासन जिले के लगभग 30 गांवों का चयन कर मुख्यालय भेज दी है.

अब ये मुख्यमंत्री सचिवालय को तय करना है कि मुख्यमंत्री किस गांव में जनता से मिलेंगे.बताते चलें कि मुख्यमंत्री हर साल जनता से मिलने पूरे बिहार का दौरा कर उनसे सीधे संवाद करते आ रहे है.मुख्यमंत्री पूरे बिहार के विकास के बारे में भी जनता से पूछते है.पूर्णिया सहित पूरे बिहार में मुख्यमंत्री के कार्यकाल में विकास की जो बहार हुई है,उसे देखने और समझने के लिए जनता से सीधे संवाद करते आ रहे है.

दूसरी तरफ मुख्यमंत्री के आगमन को लेकर जिला प्रशासन भी अपनी पूरी तैयारी कर रहे है.लेकिन अभी तक इसकी कोई आधिकारिक पुष्टि नहीं हो सकी है.बताते चलें कि इस बार मुख्यमंत्री नीतीश कुमार जिले में सड़क से लेकर हवाईजहाज तक का पूरे विकास के कार्यों को देखेंगे.