पूर्णिया:-23 सितंबर(राजेश कुमार झा)पूर्णिया जिला अंतर्गत साइबर ठगी के अंतरराजीय गिरोहका किया गया भंडाफोड़। साइबर ठगी गैंग के संगठित गिरोह के सात सदस्यों को किया गया गिरफ्तार.
घटना की संक्षिप्त विवरणी
आज दिनांक-23.09.23 को गस्ती के क्रम में गुप्त सूचना प्राप्त हुआ कि रंगभूमि मैदान के पास से संदिग्ध रूप से सात व्यक्तिय एक साथ मिलकर साइबर अपराध की योजना बना रहे हैं। उक्त सूचना के सत्यापन एवं आवश्यक कार्रवाई हेतु पुलिस अधीक्षक महोदय पूर्णियाँ श्री आमिर जावेद(भा पु से ) के द्वारा पुलिस उपाधीक्षक सह थानाध्यक्ष साइबर थाना श्री कौशल किशोर कमल के नेतृत्व में एक विशेष पुलिस टीम का गठन किया गया,
जिसके सदस्य परि पुलिस उपाधीक्षक चंद्र भूषण, पु0नि0 पंकज आनंद प्रभारी तकनीकी शाखा, पु0अ0नि0 पूर्णिमा कुमारी, पु0अ0नि0 नवदीप गुप्ता,पु0अ0नि0 मनीष चंद्र यादव थाना अध्यक्ष मधुबनी टी ओ पी,पु0अ0नि0 मिलेदु मुर्मू, पु0नि0 रंजीत कुमार महतो, सिपाही प्रमोद कुमार एवं तकनीकी शाखा के अन्य कर्मी शामिल थे।
उक्त गठित पुलिस टीम के द्वारा सूचना के सत्यापन एवं आवश्यक कार्रवाई हेतु रणभूमि मैदान पहुंचे तो देखा कि रंगभूमि मैदान स्थित इंदिरा गांधी स्टेडियम के पश्चिमी गेट के पास एक उजले रंग के i20 कार लगी थी। जैसे ही पुलिस की टीम उक्त गाड़ी के पास पहुंची तो वहां कुछ लोग गाड़ी से उतरकर इधर-उधर भागने लगे, भागने का कारण पूछा तो कोई संतोषजनक जवाब नहीं दिया गया तत्पश्चात सभी को हिरासत में लेकर पूछताछ की गई।
पूछताछ के क्रम में उन लोगों के द्वारा कोई संतोषजनक जवाब नहीं देने पर उनकी सघन तलाशी ली गई, तलाशी के क्रम में ही एक व्यक्ति अपने मोबाइल से छेड़छाड़ करते हुए पकड़े गए जो बाद में अपने मोबाइल को फॉर्मेट कर दिया था। तलाशी के क्रम में उन लोगों के पास से विभिन्न बैंकों के एटीएम कार्ड,वोटर कार्ड, आधार कार्ड आदि बरामद किया गया।
पूछताछ के क्रम में उन लोगों के द्वारा बताया गया कि उन लोगों का एक संगठित गिरोह है। गिरोह के सभी सदस्य का काम भोले भाले लोगों को कुछ पैसे का प्रलोभन देकर उनका खाता खुलवाकर उनके खाते को अपने-अपने मोबाइल नंबर से लिंक कर लेते हैं एवं विभिन्न प्रकार के साइबर अपराध को अंजाम देते हैं।