पूर्णिया:-19 मार्च(राजेश कुमार झा) पूर्णिया में हवाईअड्डा कब तक बनकर तैयार होगा ये कहना फिलहाल मुश्किल ही है.लेकिन एयरपोर्ट के नाम पर जमीन दलालों की चांदी जरूर हो गई है.भोले भाले लोग इन जमीन दलालों की चिकनी चुपड़ी बातों में पड़कर अपनी गाढ़ी जमापूंजी लगा दे रहे है.क्योंकि इन भोलेभाले लोगों को ये भी नहीं पता कि एयरपोर्ट के निर्माण से जमीन खरीदने का क्या सम्बंध है.लेकिन ये चालाक जमीन दलाल समझाते है कि एयरपोर्ट बनने जा रहा है.
आज जमीन में पैसा इन्वेस्ट कर दो.एक-आध साल में जब एयरपोर्ट बन जायेगा तो यही जमीन का दाम पांच गुना से ज्यादा हो जाएगा.इसके बाद ये जमीन दलाल इन भोलेभाले लोगों को ऐसा-ऐसा तर्क देते है कि खरीददार तुरन्त पैसा इन्वेस्ट करने को बेताब हो जाता है. इसलिये सावधान हो जाएं,एयरपोर्ट के नाम पर किसी के भी बहकावे न आएं.फिलहाल एयरपोर्ट बनने में अभी काफी वक्त लगेगा.कोई भी अभी ये नहीं बता सकता कि एयरपोर्ट निर्माण में कितना वक्त लगेगा.