पूर्णिया:-19 मार्च(राजेश कुमार झा) बीती रात की बारिश ने पूरे शहर को बता दिया कि नाले का जीर्णोद्धार जल्द से जल्द करवा लें.बताते चलें कि पूरे शहर में कुल 42 छोटे-बड़े नाले है.जिनके जीर्णोद्धार का काम वर्षों से नहीं हुआ है.कितने मेयर और नगर आयुक्त आये और गए.किसी ने नाले के जीर्णोद्धार के बारे कुछ भी नहीं किया.लेकिन हर साल नाले के जीर्णोद्धार में बैठकें जरूर होती होंगी.लेकिन इस बार नये मेयर,डिप्टी मेयर एवं नगर आयुक्त के आने से शहर वासियों को कुछ उम्मीदें जरूर जगी है.
नगर निगम ने भी नाले के जीर्णोद्धार के लिये कमर कस ली है.सबसे बड़ी बात है कि नाले को अतिक्रमण से मुक्त करना.बताते चलें कि शहर के सभी नाले को लोगों ने अतिक्रमित कर लिया है.नगर निगम ने ऐसे 500 लोगों को नोटिस भेजा है की जल्द से जल्द नाले को अतिक्रमण से मुक्त कर दें.
बताते चलें कि बीती रात को हुई बारिश को लेकर बिफोरप्रिन्ट डिजिटल की टीम ने तकरीबन 12 मोहल्लों का सर्वे किया.किसी भी मोहल्ले की सड़कें बिना पानी के नहीं दिखी.काश अगर सभी नालों का जीर्णोद्धार हो गया होता तो कम से कम 60 प्रतिशत वाटर लॉगिंग की समस्याओं से शहर वासियों को जुझना तो नहीं पड़ता.