पूर्णिया:-28 अप्रैल(राजेश कुमार झा) लगन को लेकर बाजार में खरीदारी जोरों पर है.शोरूम में किफायती एवं बेहतर क्वालिटी की घड़ियों की अच्छी मांग है.ग्राहकों के डिमांड को देखते हए घड़ियों की दुनिया का भरोसेमंद नाम टाइटन कॉम्बो शादी-विवाह के लिये वेडिंग घड़ियों का खास कलेक्शन लाया है.जहां दूल्हा-दुल्हन एक ही छत के नीचे घड़ी,परफ्यूम सहित कई चीजें उपलब्ध है.ये घड़ियां बिहार दूल्हा-दुल्हन को ध्यान में रखते हुए कई बेहतरीन कलेक्शन को टाइटन कॉम्बो शोरूम में उपलब्ध है.
टाइटन कॉम्बो ने आकर्षक व किफायती घड़ियों के साथ अपने खास लम्हों को यादगार बनाने के लिये खरीदारी कर रहे है.बताते चलें कि भारतीय शादियों में घड़ियों की बड़ी ही अहम भूमिका होती है.दूल्हा-दुल्हन के साथ-साथ सभी रिश्तेदार भी आकर्षक घड़ी पहनते है.
ऐसे में टाइटन कॉम्बो लेकर आया है दूल्हा-दुल्हन एवं उसके परिवार एवं रिश्तेदारों के लिये आकर्षक एवं किफायती घड़ियों की पूरी रेंज.टाइटन एक ऐसा ब्रांड है जो आपको उचित कीमत में बेहतर क्वालिटी की आकर्षक घड़ी देने का वायदा करता है.टाइटन की घड़ियां बेहतर क्वालिटी एवं डिजाइन के बल पर ग्राहकों के बीच एक प्रतिष्ठित एवं विश्वनीय ब्रांड के रूप में प्रसिद्ध है.जिसमे टाटा का भरोसा भी शामिल है.