पूर्णिया:-11 मार्च(राजेश कुमार झा) : सीमांचल एवं कोसी के माइलस्टोन कहे जाने वाले सुविख्यात कार्डियोलोजिस्ट डॉ0 अमित कुमार झा के अथक प्रयास ने कोसी और सीमांचल के मरीजों के बीच एक अमिट पहचान बन गये है!
डॉ0 अमित कुमार झा और डॉ0 अपर्णा झा के अथक प्रयास ने कोसी और सीमांचल के मरीजों के लिये आशा की नई किरण लेकर आये है, इनके प्रयासों ने पूर्णिया के साथ सीमांचल और कोसी के मरीजों में एक नई ऊर्जा पैदा कर दी है! बताते चलें कि पूर्णिया के लाइन बाजार में कुंडी पुल के बगल में सीमांचल एवं कोसी में बेहतरीन सुविधा से लैस अत्याधुनिक ओ0 पी0 डी0 हर्ट सेंटर का 14 मार्च को शुभारंभ होने जा रहा है!
इस ओपीडी सेंटर में हर्ट के मरीजों के अलावे स्त्री एवं प्रसूति रोग विशेषज्ञ डॉ0 अर्पणा झा द्वारा अत्याधुनिक तरीके से बांझपन का इलाज होगा! बताते चलें कि अभी तक सीमांचल और कोसी में बांझपन के मरीजों के लिये बहुत अच्छा इलाज संभव नहीं हो रहा था.बांझपन से निराश मरीजों के लिये बाहर जाने के अलावे कोई दूसरा विकल्प नहीं था!
डॉ0 अर्पणा झा ने विगत कई सालों से पूर्णिया के एक निजी अस्पताल में अपनी सेवा दे रही थी! जिससे सीमांचल एवं कोसी के बहुत मरीजों को इसका लाभ मिला, अपने बांझपन से निराश चल रहे मरीजों के लिये अब और अधिक सुविधाओं से लैस माँ मेटरनिटी एंड हर्ट ओपीडी सेंटर बनेगा वरदान! डॉ अर्पणा झा के देखरेख में अब किसी भी मरीजों को निराश होने की जरूरत नहीं है!