पूर्णिया:-27 अप्रैल(राजेश कुमार झा)जिले के विभिन्न थाना अंतर्गत मोटरसाइकिल चोरों के विरुद्ध की बड़ी कार्रवाई करते हुए पूर्णिया पुलिस ने मरंगा थाना-सदर थाना -06, एवं मुफस्सिल थाना -02 कुल -11 मोटरसाइकिल के साथ मोटरसाइकिल चोर गिरोह के सात (07)सदस्यों को गिरफ्तार किया.पुलिस अधीक्षक पूर्णियाॅं आमिर जावेद के द्वारा पूर्णिया जिला में बढ़ती मोटरसाइकिल चोरी की घटनाओं के रोकथाम हेतु अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी सदर,पुष्कर कुमार के नेतृत्व में एक विशेष पुलिस टीम का गठन किया गया.जिसके सदस्य थानाध्यक्ष मरंगा पु0अ0नि0 पंकज आनंद,थानाध्यक्ष मुफस्सिल पु0अ0नि0 संतोष कुमार झा,थानाध्यक्ष सदर पु0अ0नि0 मनोज कुमार एवं अन्य पुलिसकर्मी शामिल थे.
गठित पुलिस टीम के द्वारा त्वरित कार्रवाई करते हुए आज दिनांक- 27.04.2023 को जिले के सदर, मुफस्सिल एवं मरंगा थाना के द्वारा मोटरसाइकिल चोरों के विरुद्ध बड़ी कार्रवाई की गई है. जिसके अंतर्गत मुफस्सिल थाना अंतर्गत साहनी टोला में छापेमारी करते हुए एक(01) अभियुक्त को दो(02) चोरी की मोटरसाइकिल के साथ गिरफ्तार किया गया है. पूर्णिया जिले के सदर थाना अंतर्गत रात्रि गस्ती के क्रम में सूचना मिली अब्दुल्ला नगर वार्ड नंबर 42 थाना सदर के एक व्यक्ति का ग्रिल तोड़कर चार मोटरसाइकिल चोरी कर ली गई है.सूचना मिलते ही पुलिस द्वारा त्वरित कार्रवाई करते हुए गस्ती को सघन गस्ती प्रारंभ किया गया. इसी क्रम में जी पोद्दार रोड पर एक सुनसान जगह पर बोरिंग वाले घर में चार मोटरसाइकिल को on अवस्था में बरामद किया गया.
इसी बीच पुलिस के द्वारा घात लगाकर सभी मोटरसाइकिल को लेने के लिए आने वाले व्यक्ति का इंतजार करने लगे,तभी दो व्यक्ति दो अन्य मोटरसाइकिल पर सवार होकर वहां आया.जैसे ही उन लोगों की नजर पुलिस पर पड़ी वह लोग गाड़ी छोड़कर अंधेरा का फायदा उठाकर मकई खेत में भागने में सफल हुआ. जिसे बाद में छापेमारी करते हुए दो(02) व्यक्ति को गिरफ्तार किया गया.घटना में शामिल अन्य अपराध कर्मियों की गिरफ्तारी हेतु पुलिस छापेमारी कर रही है.
इसी प्रकार मरंगा थाना के द्वारा मोटरसाइकिल चोरों के विरुद्ध बड़ी कार्रवाई कर सघन छापेमारी करते हुए चोरी की तीन(03) मोटरसाइकिल के साथ चार(04) कुख्यात अपराध कर्मियों को गिरफ्तार किया गया है.इस प्रकार की कार्रवाई पूर्णिया पुलिस के द्वारा लगातार जारी रहेगी.विधि सम्मत कार्रवाई पूर्ण करते हुए सभी गिरफ्तार अभियुक्तों को न्यायिक हिरासत में भेजने की कार्रवाई की जा रही है.