Purnia : 30 October (Rajesh Kumar Jha) : लोक आस्था के इस महान पर्व में लोगों की ऐसी आस्था पुरे ब्रह्माण्ड में नही देखी गई है.यह एक ऐसा पर्व है जिसमे डूबते हुए भगवान भास्कर को अर्घ्य दिया जाता है.आस्था का ऐसा पर्व जहाँ भगवान भास्कर के साक्षात दर्शन होते है.लोकआस्था का महापर्व छठ पुरे आस्था के साथ मनाया जा रहा जा रहा है.
नहाय खाय से शुरू हुआ कल खरना का प्रसाद ग्रहण किया गया.खरना के दिन शाम को गुड़ का खीर खाने का बड़ा महत्व है. खरना को व्रतियों के आत्मिक और शारीरिक शुद्धिकरण के रूप में देखा जाता है.अब रविवार को शाम में नदी-तालाब के किनारे डूबते हुए सूर्य को अर्घ्य दिया जाएगा.उसके बाद अगले दिन यानी सोमवार सुबह को उगते हुए सूर्य देवता को जल दिया जाएगा. इसके साथ ही छठ पूजा का समापन हो जाता है.
लगातार 36 घंटे निर्जला का व्रत है छठ
खरना के दिन से ही छठ व्रत का उपवास शुरू हो जाता है.दिनभर व्रती निर्जला उपवास के बाद शाम को मिट्टी के बने नए चूल्हे पर आम की लकड़ी की आंच से गाय के दूध में गुड़ डालकर खीर और रोटी बनाते हैं.उसके बाद इसे भगवान सूर्य को केले और फल के साथ भोग लगाकर फिर प्रसाद के रूप में इसे ग्रहण करते हैं. पहले इस प्रसाद को व्रतधारी ग्रहण करती हैं.खरना का प्रसाद ग्रहण करने के बाद अब व्रती लगातार 36 घंटे तक निर्जला उपवास के बाद सोमवार को उगते हुए सूर्य को जल अर्पण करने बाद जल-अन्न ग्रहण करेंगी.
पूर्णिया, बनमनखी, बायसी, धमदाहा अनुमंडल के विभिन्न घाटो एवं जगहों के विभिन्न पोखरों और घाटों पर लोगो द्वारा अपने घरों के आस पास भी छोटा पोखर बना कर दिया जाएगा अर्घ्य. सब जगह छठ के मौके पर गूंज रहे गीतों से पूरा वातावरण भक्तिमय हो गया है.वहीं छठ घाटों को भी संजाने के काम को अंतिम रूप दिया जा रहा है. बिहार के पटना में लाखों की संख्या में लोग गंगा किनारे सूर्य को अर्घ्य देने के लिए पहुंचेंगे.
छठ मैया की महिमा
गौरतलब है कि कार्तिक मास के शुक्ल पक्ष की चतुर्थी से सप्तमी की तिथि तक भगवान सूर्यदेव की अटल आस्था का पर्व छठ पूजा मनाया जाता है.नहाय खाय के साथ ही लोक आस्था का महापर्व छठ की शुरुआत हो जाती है. चार दिन तक चलने वाले इस आस्था के महापर्व को मन्नतों का पर्व भी कहा जाता है. इसके महत्व का इसी बात से अंदाज़ा लगाया जा सकता है कि इसमें किसी गलती के लिए कोई जगह नहीं होती. इसलिए शुद्धता और सफाई के साथ तन और मन से भी इस पर्व में जबरदस्त शुद्धता का ख्याल रखा जाता है.