पूर्णिया : छुपी हुई प्रतिभाओं को निखारना और आगे की कक्षा के लिए बच्चों का मार्ग प्रशस्त करने के लिए पहली बार जिले में लगने जा रहा समर कैंप…पढ़ें क्या है समर कैंप

पूर्णियाँ

पूर्णिया:-27 मई(राजेश कुमार झा) कुन्दन कुमार जिला पदाधिकारी पूर्णिया की अध्यक्षता में समर कैंप के आयोजन को लेकर शिक्षा विभाग के संबंधित पदाधिकारियों के साथ बैठक का आयोजन जिला पदाधिकारी महोदय के कार्यालय वेश्म में किया गया। बैठक के दौरान जिलाधिकारी महोदय द्वारा संबंधित पदाधिकारियों को गुणवत्तापूर्ण समर कैंप के आयोजन की पूर्व तैयारी को लेकर कई जरूरी दिशा निर्देश दिया गया।

उन्होंने कहा कि इस कैंप के माध्यम से बच्चों के बुनियादी कौशल को बेहतर बनाने और बच्चों के आत्मविश्वास को बढ़ावा देने तथा बच्चों के सर्वांगीण विकास को बढ़ावा देने की दिशा में कार्य करें। उनकी छुपी हुई प्रतिभाओं को निखारना और आगे की कक्षा के लिए बच्चों का मार्ग प्रशस्त करना है।

जिला पदाधिकारी महोदय ने कहा कि इस कैंप का आयोजन 1 जून से 30 जून,2023 तक विद्यालय,सामुदायिक भवन एवं सार्वजनिक स्थलों पर आयोजित करें। इसके लिए सभी आवश्यक तैयारियां करने का निर्देश जिला शिक्षा पदाधिकारी एवं संबंधित शिक्षा विभाग के पदाधिकारियों को दी गई। साथ ही साथ हिदायत दी गई कि इसमें किसी भी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी।

जिला पदाधिकारी महोदय द्वारा उन्नयन बिहार पूर्णिया के तहत बच्चों के ऑनलाइन शिक्षा की व्यवस्था करने तथा बच्चों को इस के माध्यम से उनके प्रश्नों का उत्तर तथा नोट्स देने की व्यवस्था के साथ-साथ उत्कृष्ट शिक्षकों का चयन करने का निर्देश जिला शिक्षा पदाधिकारी को दिया गया। किलकारी, पूर्णिया द्वारा भी समर कैम्प का आयोजन राजकीय कन्या उच्च विद्यालय, पूर्णिया में 1 जून से 18 जून तक कराया जा रहा है।

समर कैंप का सोशल मीडिया के माध्यम से लाइव प्रसारण कराने का निर्देश दिया गया। किलकारी बिहार भवन पूर्णिया द्वारा 10 विद्या क्रमश: शास्त्रीय नृत्य, लोक नृत्य, संगीत,चित्रकला,हस्तकला,फोटोग्राफी, फिल्म मेकिंग,मूर्तिकला,विधि, नाटक, खेल कूद का प्रशिक्षण दिया जाएगा। जिसकी पूर्व तैयारी करने का निर्देश संबंधित पदाधिकारी को दी गई.बैठक में उप विकास आयुक्त,श्रीमती साहिला,प्रशिक्षु आईएएस,वरीय उप समाहर्ता दीक्षित,जिला शिक्षा पदाधिकारी,जिला जनसंपर्क पदाधिकारी एवं शिक्षा विभाग के संबंधित पदाधिकारी गण मौजूद थे.