पूर्णिया : डूबते को तिनके का सहारा… राहुल के बाद मैं हूं…कांग्रेस की डूबती नैया को पार लगाने खेवनहार बने पप्पू यादव…कहा सीमांचल और कोसी में जदयू और बीजेपी की जीत रोकने के लिए अपनी पूरी ताकत लगा दूंगा…पढ़े पूरी खबर

पूर्णियाँ

पूर्णिया:-20 मार्च(राजेश कुमार झा)एक कहावत तो आपने सुनी ही होगी की डूबते को तिनके का सहारा. उक्त बातें आज पूरी तरह चरितार्थ हो रही है.क्योंकि आज जाप सुप्रीमो पप्पू यादव ने कांग्रेस में अपनी पार्टी के विलय के बाद बोले की कांग्रेस में राहुल के बाद मैं हूं.इससे साफ जाहिर होता है की पप्पू यादव कांग्रेस की डूबती नैया के खेवनहार बनकर आए है.

पप्पू यादव ने जेडीयू और बीजेपी को साफ साफ चुनौती देते हुए कह दिए की मैं पूरे कोसी और सीमांचल में बीजेपी और जेडीयू की जीत को रोकने के लिए पूरी ताकत लगा दूंगा.बताते चलें की जाप सुप्रीमो पप्पू यादव राजद सुप्रीमो लालू यादव और तेजस्वी से मुलाकात के बाद सीधे दिल्ली कूच कर गए.दिल्ली में राहुल और प्रियंका से बात करने के बाद अपनी पार्टी का विलय कर कांग्रेस में शामिल होकर पूर्णिया लोकसभा सीट पर अपनी दावेदारी पेश कर दी है.

अब देखना ये है की कांग्रेस पूर्णिया लोकसभा सीट पर पप्पू यादव को टिकट देती है या नहीं.बताते चलें की पप्पू यादव पिछले कई महीनों से पूर्णिया लोकसभा सीट में अपनी जीत के लिए जी तोड़ मेहनत कर रही है.जिसके चलते पप्पू यादव ने पूर्णिया में प्रणाम पूर्णिया महारैली कर लोगों के बीच अपनी मौजूदगी का एहसास करा दिया.अब देखना ये है की कांग्रेस के लिए पप्पू यादव कितना सफल होते है.