Purnia, 23 October (Rajesh Kumar Jha) : पूर्णिया पुलिस के नाक में दम करने वाला 6 अंतरजिला कुख्यात साइबर अपराधी की गिरफ्तारी एक बहुत बड़ी उपलब्धि मानी जा रही है.पूर्णिया पुलिस पिछले एक साल से इन गिरोह को पकड़ने के लिये जाल बिछाया था.लेकिन ये सभी साइबर अपराधी इतने शातिर थे कि पुलिस को भी चकमा देकर भागने में सफल हो जाते थे.ये गिरोह बहुत ही शातिराना तरीके से लोगों को लूटते थे.
जब तक लोगों को इनकी चालाकी का पता चलता,तब तक ये गिरोह पहुंच से बाहर हो जाते थे.जब कभी गिरोह का कोई सदस्य अगर फंस भी गया तो,गिरोह के दूसरे सदस्य घटनास्थल पर पहुंचकर अपने को प्रेस बताकर इन लोगों को छुड़ा लेते थे.सूत्रों की माने तो ये साइबर अपराधी तो प्रेस आईडी लेकर प्रेस कॉन्फ्रेंस में भी जाने से परहेज नहीं करते थे.बताते चलें कि पूर्णिया पुलिस द्वारा इन गिरोह की गिरफ्तारी के बाद इन गिरोह ने पुलिस के सामने कई चौंकाने वाले खुलासे किए.
पुलिस भी इनके खुलासे सुनकर काफी अचंभित हुई.पूरे बिहार से लेकर यूपी,झारखंड,एमपी एवं बंगाल तक ये खबर जब वायरल हो गई तो प्रेस काउंसिल ऑफ इंडिया के पास भी ये वायरल खबर पहुंची. खबर मिलने के बाद प्रेस काउंसिल ऑफ इंडिया ने इस खबर की सत्यता जानने की कोशिश की.
इसके बाद प्रेस काउंसिल ऑफ इंडिया ने पूर्णिया जिलापदाधिकारी और पुलिस अधीक्षक को पत्र लिखा.बताते चलें कि न्यूज़ चैनल/पोर्टल की आड़ में प्रेस आईडी को लेकर साइबर क्राइम जैसे गम्भीर अपराध करना,ये बहुत बड़ा अपराध है.ऐसे न्यूज़ चैनल/पोर्टल के मुख्य सम्पादक के खिलाफ कड़ी से कड़ी कारवाई हो,ताकि कोई दूसरा ऐसा अपराध करने से पहले सौ बार सोचे.