पूर्णिया (राजेश कुमार झा) : अध्यापक नियुक्ति प्रतियोगिता परीक्षा (TRE.2.0) दिनांक 08,09,10,14 एवं 15 दिसम्बर 2023 को शांतिपूर्ण एवं कदाचार मुक्त वातावरण में होगा आयोजित:–जिलाधिकारी।
बिहार लोक सेवा आयोग,पटना द्वारा दिनांक 08,09,10,14 एवं 15 दिसम्बर 2023 को अध्यापक नियुक्ति प्रतियोगिता परीक्षा( TRE-2.0)के सफल संचालन हेतु जिलाधिकारी श्री कुन्दन कुमार (भा०प्र०से०) की अध्यक्षता में
समाहरणालय सभागार में सभी प्रतिनियुक्त जोनल सह गस्तीदल दण्डाधीकारी, सुपर जोनल सह उड़नदस्ता दण्डाधीकारी, सभी केन्द्राधीक्षक एवं पुलिस पदाधिकारियों के साथ बैठक आहूत की गई।
जिला पदाधिकारी महोदय द्वारा उपस्थित केन्द्राधीक्षक, स्टैटिक दण्डाधिकारी सह प्रेक्षक,गश्तीदल दण्डाधिकारी, उड़नदस्ता दण्डाधिकारी, जोनल दण्डाधिकारी, सुपर जोनल दण्डाधिकारी एवं पुलिस पदाधिकारी को संबोधित करते हुए परीक्षा कदाचारमुक्त एवं शांतिपूर्ण माहौल में संचालन हेतु कई आवश्यक दिशा निर्देश दिया गया।
जिलाधिकारी महोदय द्वारा बताया गया कि अध्यापक नियुक्ति प्रतियोगिता परीक्षा (TRE-2.0) दिनांक 08.09,10,14 एवं 15 दिसम्बर.2023 को जिले के कुल 25 परीक्षा केन्द्रों पर आयोजित होगी। परीक्षा का आयोजन एकल पाली में मध्याह्न 12:00 बजे से 2: 30 बजे अपराह्न तक निर्धारित है।
दिनांक 08.12.2023 को कुल 22 परीक्षा केंद्रों में 9963 परीक्षार्थी भाग लेंगे दिनांक 09.12.2023 को 25.परीक्षा केन्द्रों में कुल परीक्षार्थियों की संख्या 10883 दिनांक 10.12.2023 को कुल 18 परीक्षा केंद्रों पर 7757 परीक्षार्थी तथा दिनांक 14 .12. 2023 को 23 परीक्षा केंद्रों पर कुल 10468 परीक्षार्थी एवं दिनांक 15 .12. 2023 को 23 परीक्षा केंद्रों पर कुल 10468 परीक्षार्थी भाग लेंगे। इस प्रकार कुल परीक्षार्थियों की संख्या:-49539 है।
जिलाधिकारी महोदय द्वारा निर्देश देते हुए बताया गया कि परीक्षा के सफल संचालन एवं विधि-व्यवस्था संधारण हेतु आयोग द्वारा निर्धारित मानक के अनुरूप प्रत्येक परीक्षा केन्द्र पर सशस्त्र पुलिस बल, महिला पुलिस बल, केन्द्र प्रेक्षक, स्टैटिक दण्डाधिकारी, गश्तीदल दण्डाधिकारी, उड़नदस्ता दल दण्डाधिकारी सहित पुलिस पदाधिकारी की प्रतिनियुक्ति संयुक्त आदेश के जरिए की गयी है।
सभी प्रतिनियुक्त दंडाधिकारी, पुलिस पदाधिकारी एवं जोनल एवं सुपर जोनल दण्डाधिकारी, सशस्त्र बल के साथ परीक्षा तिथि को प्रातः 9:30 बजे अपनी प्रतिनियुक्ति स्थल पर योगदान करना सुनिश्चित करेंगे एवं परीक्षा के समाप्ति के बाद भी केन्द्र पर उपस्थित रहकर विधि-व्यवस्था संधारित करेंगे।
निर्देशित किया गया कि प्रतिनियुक्त पुलिस पदाधिकारी, संबंधित केन्द्रों पर भ्रमणशील रहकर परीक्षा को स्वच्छ, शांतिपूर्ण एवं कदाचार मुक्त सम्पन्न कराना सुनिश्चित करेंगे।जिलाधिकारी महोदय द्वारा निर्देशित किया गया कि परीक्षा के सफल संचालन में सभी प्रतिनियुक्त पदाधिकारी एवं कर्मी विशेष सर्तकता रखते हुए अपनी जवाबदेही निभायेंगे।
जिलाधिकारी महोदय द्वारा निर्देशित करते हुए बताया गया कि परीक्षा केन्द्र के मुख्य द्वार पर ही केन्द्राधीक्षक, प्रतिनियुक्त दण्डाधिकारी एवं पुलिस बल की उपस्थिति में परीक्षा प्रारंभ होने के ढाई घंटा पूर्व यानी 9.30 बजे पूर्वाहन से सघन फ्रिसकिंग के साथ प्रवेश द्वार पर अभ्यर्थियों के एडमिट कार्ड पर छपी फोटो की स्कैनिंग करते हुए फोटो एवं पहचान पत्र के साथ मिलान कर अभ्यर्थियों को परीक्षा केंद्र के अंदर प्रवेश करना सुनिश्चित करेंगे। किसी प्रकार का शंसय होने पर अभिलंब केंद्र अधीक्षक आयोग से संपर्क कर पहचान सुनिश्चित करने के पश्चात ही परीक्षा में सम्मिलित होने की अनुमति देंगे।
दिव्यांगजन परीक्षार्थियों को परीक्षा हॉल में बैठने की व्यवस्था उपयुक्त स्थल (ग्राउंड फ्लोर)पर करने का निर्देश सभी केंद्र अधीक्षक को दिया गया है । ताकि दिव्यांगजन परीक्षार्थियों को किसी भी प्रकार की असुविधा ना हो। सभी केंद्र अधीक्षक को परीक्षा केन्द्रों पर मोबाईल जैमर एवं सी.सी.टी.वी. कैमरा लगाने के साथ-साथ परीक्षा केन्द्र की वीडियोग्रॉफी कराने का निर्देश दिया गया है।
परीक्षा केन्द्रों पर जैमर लगवाने एवं जैमर सुचारु रूप से कार्य कर रहा है अथवा नही इसकी जाँच परीक्षा के पूर्व करने का निदेश दिया गया है। सभी केन्द्राधीक्षक को निर्देश दिया गया परीक्षा हॉल में प्रकाश की व्यवस्था सुनिश्चित करेंगे।
परीक्षार्थियों को परीक्षा कक्ष के अंदर मोबाईल, कैलकुलेटर ब्लूटूथ वाई-फाई गैजर या अन्य इलेक्ट्रॉनिक पेन,पेजर, रिस्ट वॉच, व्हाइटनर, इरेज़र तथा किसी प्रकार की इलेक्ट्रॉनिक सामग्री ले जाने की अनुमति नहीं होगी।
कदाचार करते हुए पाये जाने की स्थिति में संबंधित को आयोग द्वारा इस परीक्षा सहित आगामी पाँच वर्षों के लिए आयोग की परीक्षाओं में भाग लेने से वंचित कर दिया जाएगा।
ज्ञायत्व्य हो की परीक्षार्थियों को एडमिट कार्ड की एक प्रति संबंधित वीक्षक को उपलब्ध कराना होगा और रौल नंबर के जगह गोला करना है।
संबंधित अनुमंडल पदाधिकारी को परीक्षा केन्द्रों के 500 गज की परिधि में दंड प्रक्रिया संहिता की धारा 144 के अन्तर्गत निषेधाज्ञा लागू करने का निदेश दिया गया है।
परीक्षा संचालन में संलग्न शिक्षकों तथा केंद्र अधीक्षकों को किसी भी परिस्थिति में परीक्षा कक्षा में मोबाइल ले जाने की अनुमति नहीं होगी साथ ही वीक्षक तथा परीक्षा कार्य में संलग्न सभी कर्मियों का परीक्षा केंद्र परिसर में मोबाइल फोन के साथ प्रवेश वर्जित रहेगा।
परीक्षा के सफल संचालन हेतु पूर्व से संचालित जिला नियंत्रण कक्ष समाहरणालय परिसर में कार्यरत रहेगा जिसका दूरभाष संख्या 06454- 243000 /242310 है।
नियंत्रण कक्ष के प्रभारी पदाधिकारी श्री मुमुक्षु चौधरी,अपर समाहर्ता , जिला लोक शिकायत निवारण पदाधिकारी हैं। इनका मोबाईल नम्बर 8544423658 है।
परीक्षा के सफल संचालन हेतु श्री केडी प्रौज्ज्वल अपर समाहर्ता पूर्णिया को सहायक परीक्षा संयोजक के रूप में नामित किया गया है उन्हें परीक्षा की संपूर्ण व्यवस्था का पर्यवेक्षण करने का दायित्व सौपा गया है।