पूर्णिया : बिफोरप्रिन्ट डिजिटल का सबसे बड़ा खुलासा…सर मेरी औकात कहाँ की हम किसी से एक लाख रुपया मांगे… हम एक लाख रुपया लेकर क्या करेंगे… सवाल…आखिर किसकी शह पर बायसी थाने का चौकीदार बबलू राय एक लाख रुपया मांग कर केस से नाम हटवाने की बात कर रहा था…पढ़ें बायसी थाने में खाद तस्करों की डायरेक्ट इंट्री ने तकरीबन 150 सेसे कई तस्करों की कट रही है चांदी…पढ़ें पूरी खबर

पूर्णियाँ

पूर्णिया:-06 नवम्बर(राजेश कुमार झा)इन दिनों बायसी थाने में तैनात एक चौकीदार बाबूलाल राय उर्फ बबलू राय का एक ऑडियो ने पूरे बायसी थाने को ही सवालों के कटघरे में खड़ा कर दिया है.बताते चलें कि बायसी थाना जिले का एक ऐसा थाना है.जिसका थानाध्यक्ष बनने का सपना हर थानाध्यक्ष एक बार जरूर देखते है.जिसके कई कारण है.

बताते चलें कि मो0 मंसूर आलम ने पुलिस अधीक्षक पूर्णिया आमिर जावेद को पत्र लिखकर बायसी थानाध्यक्ष रमेश कांत चौधरी एवं चौकीदार बाबूलाल राय उर्फ बबलू राय पर कई संगीन आरोप लगाए है.पुलिस अधीक्षक आमिर जावेद के संज्ञान में मामला आने के बाद एसपी ने त्वरित कारवाई करते हुए चौकीदार बबलू राय पर कारवाई के साथ ही साथ बायसी एसडीपीओ आदित्य कुमार को विस्तृत जांच कर रिपोर्ट देने का निर्देश जारी कर दिया.

बताते चलें की इन दिनों बायसी थाने में खाद तस्करों की डायरेक्ट इंट्री से खाद तस्करों सहित कई तस्करों की चांदी कट रही है.कारण विगत अक्टूबर महीने से खाद तस्करी का कारोबार शुरू हो चुका है. जिससे पूर्णिया सहित पूरे सीमांचल का किसान त्रस्त है. जिसे रोकने का दालकोला चेकपोस्ट और बायसी चेकपोस्ट दो ही महत्वपूर्ण जगह है.

लेकिन पिछले अक्टूबर महीने में तकरीबन 150 से अधिक छोटे-बड़े ट्रकों की इंट्री ने दालकोला चेकपोस्ट और बायसी थाने की पोल ही खोलकर रख दी.अब सवाल ये उठता है कि क्या एक चौकीदार बिना किसी के शह से किसी से भी केस से नाम हटवाने के एवज में एक लाख रुपया माँग सकता है.आखिर बायसी थाने का वो कौन पदाधिकारी है.जिनके नाक के नीचे चौकीदार बबलू राय ने अपना सिंडिकेट चला रहा है.