पूर्णिया:-08 सितंबर(राजेश कुमार झा)बिहार में पूर्ण शराबबंदी के बाद स्मैक जैसे नशे का कारोबार इतना बढ़ गया है कि पूरा बिहार अब उड़ता पंजाब बन गया है.बताते चलें कि पूर्णिया में कुछ दिन पूर्व जानकी नगर के थानाध्यक्ष महेश कुमार यादव के साथ मुकेश कुमार नामक एक स्मैक तस्कर के सांठगांठ की खबर पर वर्तमान पुलिस अधीक्षक आमिर जावेद ने उसे तत्काल प्रभाव से निलंबित कर विभागीय कारवाई का चलाने का आदेश जारी कर दिया है.
जिससे समाज में बहुत अच्छा मैसेज गया है.बिफोरप्रिन्ट डिजिटल ने जब जानकीनगर के स्मैक तस्कर मुकेश कुमार के बारे में जानकारी इकट्ठे की तो कई बड़े चौंकाने वाली बात सामने आई.बताते चलें की पूर्णिया में स्मैक का कारोबार बंगाल के मालदा जिले से मंगाई जाती है.
विगत 15 दिनों में स्मैक तस्कर मुकेश ने एक करोड़ से अधिक की स्मैक बंगाल के मालदा जिले से मंगाई थी. जिसकी खपत पूरे जिले में होती थी.स्मैक बेचने के लिए मुकेश ने अपना एक संगठन तैयार कर रखा था.
जो पूरे जिले में सप्लाई का काम करता है.सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार पूरे बिहार में स्मैक की सप्लाई गुजरात के बड़ोदरा से होती है.इस बारे में पूर्णिया पुलिस अधीक्षक आमिर जावेद ने बताया कि इस बारे में अभी तक ऐसी कोई जानकारी नहीं है.पुलिस अपना काम कर रही है.