पूर्णिया : महाकुंभ का सबसे बड़ा सच, हादसे पर आस्था भारी..संगम में डुबकी लगाने के लिए आपको नहीं चलना है 10 से 15 किलोमीटर पैदल..पढ़ें पूरी खबर

पूर्णियाँ

पूर्णिया:-30 जनवरी(राजेश कुमार झा)प्रयागराज में आयोजित भव्य महाकुंभ में लगातार श्रद्धालु बड़ी संख्या में पहुंच रहे हैं.लेकिन एक सवाल जो सभी के सामने आ रहा है वो ये है कि क्या प्रयागराज पहुंचने के बाद महाकुम्भ में जाने के लिए 10 से 15 किलोमीटर पैदल चलना होता है.ये एक ऐसा सवाल है,जो हर व्यक्ति पूछ रहा है.जानें आखिर इस दावे में कितनी है सच्चाई.

तो आज हम आपको बताना चाहते हैं कि ये दावा पूरी तरह से सही नहीं है.अमृत स्नान को छोड़ कर बाकी सभी दिन महाकुम्भ के मेला क्षेत्र में पहुंचने के लिए लोगों को सिर्फ दो किलोमीटर पैदल चलना होता है.जो लोग ट्रेन से प्रयागराज आ रहे हैं,वो इलेक्ट्रिक-रिक्शा और बसों से मेला क्षेत्र के पास पहुंच सकते हैं और जो लोग बसों या अपनी गाड़ियों से महाकुंभ आ रहे हैं. उन्हें भी मेला क्षेत्र से पहले एक निर्धारित स्थान पर पहुंचने का विकल्प दिया गया है.

मेला क्षेत्र के पास पार्किंग एरिया भी बनाया गया है,जहां लोग गाड़ियां खड़ी करके पैदल संगम में स्नान करने के लिए जा सकते हैं.इसके अलावा जो लोग मेला क्षेत्र में नहीं जाना चाहते,उनके लिए भी घाटों पर पहुंचने के कई विकल्प हैं.

ऐसे लोग बिना पैदल चले बोट की मदद से महाकुम्भ की त्रिवेणी में जाकर पवित्र स्नान कर सकते हैं और वापस उसी बोट से शहर में वापस आ सकते हैं.प्रयागराज शहर से संगम तक पहुंचने के लिए आपको 10-15 किलोमीटर नहीं बल्कि सिर्फ 5 किलोमीटर पैदल चलना होगा.