पूर्णिया:-16 जनवरी(राजेश कुमार झा)गरीबों के बीच खिचड़ी भोज एवं कम्बल देकर मनाई गई पत्रकारिता जगत के भीष्म पितामह स्व0 कमल आनंद की जयंती.पत्रकारों ने उनके सिखाये मार्ग पर चलने की शपथ ली. बताते चलें कि कोसी-सीमांचल का पत्रकारिता जगत पत्रकार स्व कमल आनंद जी के योगदान को कभी नही भुला सकता है.बेबाकी और निर्भीकता उनकी लेखनी की पहचान थी और जब तक जिंदा रहे.पत्रकारिता के सिद्धांतो से समझौता किया बिना कलम के सिपाही बने रहे.
युवा पत्रकारों के वे प्रेरणास्रोत थे और नव आगंतुकों के लिए वे भीष्म पितामह थे.उक्त बातें सीमांचल उदय के प्रधान संपादक मिथिलेश सिंह ने रविवार को स्व0 कमल आनंद जी के जन्मदिन समारोह को संबोधित करते हुए कही.स्व आनंद के जन्मदिन समारोह का आयोजन अंबेडकर मार्केट स्थित सीमांचल उदय कार्यालय परिसर में की गई थी.कार्यक्रम की अध्यक्षता प्रेस क्लब ऑफ पूर्णिया (रजि) के अध्यक्ष राजेश कुमार झा ने किया.
अध्यक्ष श्री झा ने स्व आनंद को याद करते हुए कहा कि प्रेस क्लब की स्थापना उनके सानिध्य में ही हुई थी और उन्ही के बताए मार्ग पर हमसब आज चल रहे हैं.कहा कि स्व0 आनंद का तीन दशक से अधिक समय तक पत्रकारिता के क्षेत्र में निर्विवाद योगदान रहा जिसे भुलाया नही जा सकता है.इसके अलावा वे सामाजिक क्षेत्र से जुड़े रहे और सहकारिता के क्षेत्र में भी उन्होंने अपना योगदान दिया. वरिष्ठ पत्रकार पंकज भारतीय ने कहा कि जब भी सीमांचल में पत्रकारिता की चर्चा होगी कमल बाबू श्रद्धापूर्वक याद किए जाएंगे.
पत्रकार के0 के0 गौरव ने कहा कि पत्रकारिता के क्षेत्र में वे मेरे गुरु और अभिभावक थे. जिसके लिए सदैव उनके ऋणी रहेंगे.इस मौके पर पत्रकार अमित सिंह, धीरज झा, भूषण,मुकेश, मनोज, प्रवीण, मोहित, जुबेर, विवेक सहित बनमनखी,धमदाहा, बायसी, रुपौली, बी0 कोठी, भवानीपुर,अमौर,कसबा प्रखंड के दर्जनों पत्रकार मौजूद थे.