पूर्णिया:-09 फरवरी(राजेश कुमार झा)जिला पदाधिकारी कुन्दन कुमार की अध्यक्षता में पूर्णिया जिला स्थापना दिवस के आयोजन से संबंधित तैयारियों की समीक्षा तथा सफल आयोजन हेतु अपने कार्यालय वेश्म में संबंधित पदाधिकारियों के साथ बैठक का आयोजन किया गया ।जिला पदाधिकारी द्वारा सर्वप्रथम प्रभारी पदाधिकारी जिला सामान्य शाखा से अभी तक किये गए तैयारियों के बारे में पूछा गया.
प्रभारी पदाधिकारी सामान्य शाखा द्वारा बताया गया कि सांस्कृतिक कार्यक्रम हेतु सभी विद्यालय को तैयारी हेतु सूचित कर दिया गया है. वाइस ऑफ पूर्णिया हेतु छात्र छात्राओं को स्क्रीनिंग की प्रक्रिया शुरू कर दिया गया है.पुष्प प्रदर्शनी हेतु सभी संबंधित को सूचित कर दिया गया है। जिला पदाधिकारी द्वारा बैठक में जिला स्थापना दिवस समारोह के सफल आयोजन हेतु कार्यक्रम की रूप रेखा,स्थान चयन तथा संबंधित पदाधिकारियों का दायित्वों का निर्धारण किया गया.
साइकिल रेस का आयोजन 14 फरवरी को सात बजे पूर्वाह्न से बिजेंद्र पब्लिक स्कूल,मरंगा से जीरो माइल गुलाबबाग भाया फोर्ड कंपनी चौक निर्धारित किया गया है. इसके सफल आयोजन का दायित्व अनुमंडल पदाधिकारी सदर,प्रभारी पदाधिकारी जिला नजारत शाखा तथा जिला खेल पदाधिकारियों को दिया गया है। इसके वरीय प्रभार में अपर समाहर्ता पूर्णिया रहेंगे.इस रेस में पुरस्कार स्वरूप प्रथम,द्वितीय तथा तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले प्रतिभागियों को प्रमाण पत्र दिया जायेगा.
जिला स्थापना दिवस पर वृक्षारोपण का आयोजन किया जाएगा.इसके अन्तर्गत सभी कार्यालय प्रधान अपने अपने कार्यालय में वृक्षारोपण करेंगे. इसके लिए पर्याप्त मात्रा में पौधा उपलब्ध कराने हेतु वनो के क्षेत्र पदाधिकारी पूर्णिया एवं संबंधित प्रखंड के कार्यक्रम पदाधिकारी मनरेगा को दिया गया है.
जिला स्थापना दिवस पर महादलित टोलो में स्वास्थ्य जांच तथा रक्तदान शिविर आयोजन करने का निर्णय लिया गया है.वैसे सभी महादलित टोला जहा 26 जनवरी को गणतंत्र दिवस मनाया गया है इसकी सूची सिविल सर्जन को अग्रेतर कार्रवाई हेतु उपलब्ध करा दिया गया है. स्थापन दिवस पर क्विज एवं चित्रकला प्रतियोगिता आयोजित करने का निर्णय लिया गया है । इसकी तैयारी करने का निर्देश जिला शिक्षा पदाधिकारी को दिया गया है.
जिला स्थापना दिवस के अवसर पर कला भवन पूर्णिया में ऋण मेला एवं विभागीय स्टॉल लगाने तथा पुष्प प्रदर्शनी लगाने का निर्णय लिया गया है.इसकी तैयारी ससमय पूर्ण करने हेतु संबंधित पदाधिकारियों को जिला पदाधिकारी महोदय द्वारा निर्देश दिया गया. जिला स्थापना दिवस पर सास्कृतिक कार्यक्रम तथा सम्मान समारोह प्रेक्षागृह सह आर्ट गैलरी पूर्णिया में 14 फरवरी को कराने का निर्णय लिया गया है.
स्थापना दिवस के अवसर पर साज सज्जा तथा लाइटिंग कराने का निर्णय लिया गया है.इसके लिए नजारत उप समाहर्ता पूर्णिया तथा सभी संबंधित कार्यालय प्रधान को निर्देश दिया गया है. जिला पदाधिकारी द्वारा नगर निगम को साफ सफाई की समुचित व्यवस्था सुनिश्चित करने का निर्देश दिया गया. इस अवसर पर सुश्री डैजी रानी, सिविल सर्जन पूर्णिया,वरीय उप समाहर्ता पूर्णिया,जिला शिक्षा पदाधिकारी,जिला कृषि पदाधिकारी,जिला उद्यान पदाधिकारी,कार्यक्रम पदाधिकारी,सर्व शिक्षा,सिटी मैनेजर,नगर निगम पूर्णिया तथा संबंधित पदाधिकारी उपस्थित थे.