पूर्णिया : आस्था का महापर्व छठ की सभी तैयारियों को लेकर जिला प्रशासन मुस्तैद…जिले में पहली बार सभी घाटों पर उपलब्ध रहेगा ट्यूब रिंग के साथ व्हीलचेयर… महिला छठव्रतियों के लिए 10 से 12 चेंजिंग रूम के साथ सीसीटीवी कैमरे से लैस होंगे सभी घाट…पढ़ें पूरी खबर

पूर्णियाँ

सभी छठ घाटों पर जिला प्रशासन द्वारा बैरिकेटिंग कराया जा रहा है।

बैरिकेटिंग पर चढ़कर कूद-फान करने वाले एवं बैरिकेटिंग को पार करने वाले पर कड़ी कार्रवाई करने का दिया गया है निर्देश।

छठ घाट के नियंत्रण कक्ष में दिव्यांगजन एवं बृध्दजनों के लिए उपलब्ध रहेगा व्हीलचेयर:-

पूर्णिया:-16 नवंबर(राजेश कुमार झा)जिला पदाधिकारी श्री कुन्दन कुमार के दिशा निर्देश में आस्था के महा छठ पर्व के मद्देनजर छठ घाटों पर संबंधित पदाधिकारियों द्वारा सभी आवश्यक तैयारियां किया जा रहा है। इसी कड़ी में आज गुरुवार को जिला पदाधिकारी श्री कुन्दन कुमार ( भा०प्र०से०) द्वारा नगर निगम क्षेत्र के विभिन्न छठ घाटों की पूर्व तैयारियों का भौतिक निरीक्षण किया गया।

निरीक्षण के क्रम में छठ घाटों पर प्राप्त कर्मियों का शीघ्र निराकरण करने का निर्देश संबंधित पदाधिकारी को दिया गया। जिला पदाधिकारी महोदय द्वारा सर्वप्रथम पॉलिटेक्निक कॉलेज के अंदर पोखर पर बनाए गए छठ घाट का निरीक्षण किया गया ।वहां पर बैरिकेटिंग तथा ट्यूब रींग‌ एवं रस्सी की व्यवस्था करने का निर्देश अनुमंडल पदाधिकारी सदर पूर्णिया को दिया गया।

इसके बाद जिलाधिकारी महोदय द्वारा तीतमा छठ घाट का निरीक्षण किया गया। तीतमा छठ घाट पर ढाल तीव्र पाया गया। जिसे सीढ़ी नुमा बनाने का निर्देश सिटी मैनेजर पूर्णिया को दिया गया। इस छठ घाट पर भी ट्यूब रींग‌ एवं रस्सी की व्यवस्था करने का निर्देश अनुमंडल पदाधिकारी पूर्णिया को दिया गया है।

इसके बाद जिला अधिकारी महोदय द्वारा पंचमुखी मंदिर पूर्णिया के पास स्थित पक्की तालाब का जायजा लिया गया। जायजा के दौरान जिला पदाधिकारी द्वारा बैरिकेडिंग ठीक से लगाने तथा टूटें रास्ते को शीघ्र ठीक करने का निर्देश सिटी मैनेजर को दिया गया ।

तालाब में कोई भी व्यक्ति न दुबे इसके लिए ट्यूब रिंग एवं रस्सी की व्यवस्था करने का निर्देश अनुमंडल पदाधिकारी सदर पूर्णिया को दिया गया। इसके बाद जिलाधिकारी महोदय द्वारा सौरा नदी स्थित सिटी छठ घाट का निरीक्षण किया गया।

जहां नदी की धार तीव्र पाई गई जिला पदाधिकारी द्वारा घाट के दोनों तरफ मजबूती के साथ बैरीकेटिंग करने और एसडीआरएफ को दो मोटर बोट की व्यवस्था करने का निर्देश प्रभारी पदाधिकारी आपदा को दिया गया। सिविल डिफेंस की प्रतिनियुक्ति पर जिला पदाधिकारी द्वारा संतोष व्यक्त किया गया।

पुल के नीचे जहां तेज धार बह रहा है वहां पर बास लगाने का निर्देश सिटी मैनेजर को दिया गया ताकि आपात स्थिति में बास को पकड़ कर सुरक्षित बाहर लाया जा सके। इसके अतिरिक्त जिला पदाधिकारी द्वारा छठ घाटों के नियंत्रण कक्ष में व्हीलचेयर तथा मेडिकल कैंप की व्यवस्था करने का निर्देश दिया गया। ताकि दिव्यांगजन एवं वृद्धजन को जरूरत पड़ने पर सुलभ कराएंगे।

जिला पदाधिकारी महोदय द्वारा सभी संबंधित पदाधिकारी को आस्था के महा छत पर्व के अवसर पर सजग एवं सतर्क रहने तथा निष्ठा पूर्वक अपने कर्तव्यों का निर्वहन करने का निर्देश दिया गया। निरीक्षण के दौरान नगर आयुक्त श्री आरिफ अहसन (भा०प्र०से०) अनुमंडल पदाधिकारी एवं अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी सदर पूर्णिया, प्रभारी पदाधिकारी आपदा प्रबंधन,जिला मत्स्य पदाधिकारी, जिला जनसंपर्क पदाधिकारी एवं सिटी मैनेजर तथा संबंधित पदाधिकारिगण मौजूद थे।