पूर्णिया (राजेश कुमार झा): कल रात अचानक आयी आँधी-तूफान ओलावृष्टि और भारी बारिश के कारण पूर्णियाँ जिला समेत विशेष कर धमदाहा विधानसभा क्षेत्र अधीन धमदाहा एवं के० नगर प्रखंड में व्यापक पैमाने में मक्का, गेहूँ केला समेत विभिन्न प्रकार की मौसमी सब्जी के खेत में लहलहाते फसल की क्षति को लेकर बिहार सरकार के खाद्य एवं उपभोक्ता संरक्षण विभाग की मंत्री लेशी सिंह ने बिहार सरकार के कृषि मंत्री अमरेन्द्र प्रताप सिंह से दूरभाष पर बातचीत कर सम्पूर्ण मामले से अवगत कराया है।
मंत्री श्रीमती सिंह ने कृषि मंत्री अमरेन्द्र प्रताप सिंह को बताया कि कल रात पूर्णियाँ जिला में आयी अचानक विनाशकारी आँधी-तूफान भारी बारिश एवं ओलावृष्टि से व्यापक पैमाने पर सम्पूर्ण जिला के के किसानों की कमर तोड़ दी है। जिस कारण किसानों को काफी सदमा लगा है, खासकर धमदाहा एवं के० नगर प्रखंड सबसे ज्यादा प्रभावित हुआ।
मंत्री लेशी सिंह ने कृषि विभाग के मंत्री अमरेन्द्र प्रताप सिंह से मांग किया है कि पूर्णियाँ जिला समेत विशेष रूप से धमदाहा एवं के० नगर प्रखंड के किसानों की हुए फसल क्षति का सर्वेक्षण करवाकर मुआवजा उपलब्ध कराने हेतु आवश्यक कार्रवाई तत्काल प्रारंभ की जाय, जिसपर मंत्री कृषि विभाग ने मंत्री लेशी सिंह को आश्वस्त करते हुए कहा जल्द ही पूर्णियाँ जिला समेत विशेष रूप से धमदाहा एवं के० नगर प्रखंड के किसानों की हुई फसल क्षति का सर्वेक्षण करवाकर मुआवजा उपलब्ध कराया जायेगा।
इस बीच मंत्री लेशी सिंह ने कृषि विभाग के सचिव एन० सरवन० कुमार से दूरभाष पर बातचीत कर इस बावत अवगत कराया है, सचिव कृषि विभाग ने मंत्री लेशी सिंह को आश्वस्त करते हुए कहा कि विभागीय स्तर पर निर्देश जारी कर सम्पूर्ण पूर्णियाँ जिला में हुई क्षति का आकलन करवाया जायेगा।
जिसमें धमदाहा एवं के० नगर प्रखंड में सघन सर्वेक्षण करवाकर किसानों के क्षतिग्रस्त फसलों का उचित मुआवजा दिलाने हेतु आवश्यक कार्रवाई की जायेगी। मंत्री लेशी सिंह ने कहा कि जल्द ही मुख्यमंत्री नीतीश कुमार जी से शीघ्र मिलकर पूरी स्थिति से अवगत कराते हुए भारी बारिश तूफान एवं ओलावृष्टि से किसानों की हुई फसल क्षति का सर्वे कराकर उचित मुआवजा देने का अनुरोध करुँगी। मंत्री श्रीमती सिंह ने पूर्णियाँ जिला के किसानों को आश्वस्त करते हुए कहा कि वे गरीब मजदूर किसानों की भलाई के लिए कृतसंकल्पित हैं।