–संदेह के घेरे में तीन बड़े खाद कारोबारी का नाम -मैनेज का चल रहा है खेल -कृषि विभाग के प्रधान सचिव को भेजा गया पूरा मामला -जिला कृषि पदाधिकारी कुछ भी कहने से कर रहे है परहेज
पूर्णिया:-25 मार्च(राजेश कुमार झा) :बीती रात गुलाबबाग के बागेश्वरी स्थान के पास बने एक निजी गोदाम से करोड़ों रुपये के नकली खाद का पर्दाफाश हुआ है! इस खबर से पूरे खाद कारोबारियों में हड़कम्प मच गया है, पूरे मामले को दबाने की चल रही है कोशिश.पूरा मामला कृषि विभाग के प्रधान सचिव को भेजा गया है.इस मामले में जिला कृषि पदाधिकारी प्रकाश चन्द्र मिश्रा मीडिया से बचते नजर आ रहे है।
बताते चलें कि बीती रात पूर्णिया के गुलाबबाग के बागेश्वरी स्थान के पास बने एक निजी गोदाम से करोड़ों रुपये की नकली खाद को कृषि विभाग ने बरामद किया है। जहां एक तरफ खाद को लेकर पूरे जिले के किसानों के बीच हाहाकार मचा हुआ है। वहीं नकली खाद बेचने वाले धड़ल्ले से किसानों को नकली खाद बेचने से कोई परहेज नहीं कर रहे है।
आखिर इतना दुस्साहस नकली खाद कारोबारियों को कहाँ से मिलता है.किनके शह पर ये कारोबार धड़ल्ले से चल रहा है। जिला कृषि पदाधिकारी क्यों नही कोई कारवाई करते है, ऐसे न जाने कितने सवाल है,जिसका जबाब मिलना अभी बांकी है।आखिर किसानों की किस्मत से खिलवाड़ क्यों।
बताते चलें कि जब इस बात की पूरी जानकारी जब जिला कृषि पदाधिकारी प्रकाश चन्द्र मिश्र को मिली तो उन्होंने खानापूर्ति करते हुए प्रखंड कृषि पदाधिकारी को मामले की जांच करने के आदेश दिए.प्रखंड कृषि पदाधिकारी मो0 एजाज ने गोदाम पहुंचकर गोदाम को सील कर दिया और मामले की पूरी जानकारी की लिखित आवेदन सदर थाने में देकर दो पुलिसकर्मियों को गोदाम की रखवाली के लिये लगा दिया गया।
दूसरी तरफ गोदाम के मालिक को लिखित देकर 24 घण्टे के अंदर जबाब देने के लिये कहा गया। बताते चलें कि इस मामले तीन बड़े खाद कारोबारियों का नाम आ रहा है। जिनपर पूर्व में भी कई तरह के मामले दर्ज है, अब देखना ये है कि जिला कृषि पदाधिकारी आगे क्या कारवाई करते है।