12 दिनों से गायब बेटी की बरामदगी के लिये दर-दर भटक रहे पिता को नहीं मिला किसी संगठन का साथ, बिफोरप्रिन्ट डिजिटल ने उठाई आवाज…पढ़ें पूरी खबर
Rajesh Kumar Jha: पिछले 12 दिनों से गायब एक नाबालिग बेटी के पिता ने अपनी बेटी की बरामदगी के लिये लगा रहे है गुहार.अब तक किसी संगठन ने इस गरीब की मदद के लिये नहीं आये. बिफोरप्रिन्ट डिजिटल ने उठाई आवाज तो एक्टिव हुआ जिला प्रशासन.बताते चलें कि गुलाबबाग के पोलोग्राम,आम बगीचा के रहने वाले मो0 जाहिद अंसारी ने सदर थाने में दिनांक 22 जनवरी को अपनी 13 साल की बेटी की गुमसुदगी की रिपोर्ट लिखाई. लेकिन अभी तक उनकी बेटी का जब कुछ पता नहीं चला और किसी संगठन ने इन गरीब एवं लाचार पिता के लिये खड़ा नहीं हुआ तब ये पिता ने बिफोरप्रिन्ट डिजिटल को अपने नाबालिग बेटी के गायब होने की एफआईआर कॉपी लेकर आये और बेटी की बरामदगी के लिये कुछ करने को कहा.मो0 जाहिद अंसारी ने बिफोरप्रिन्ट को बताया कि मैं एक गरीब आदमी हूँ.
किसी तरह चाय एवं नाश्ते की दुकान चलाकर अपना और परिवार का भरण-पोषण कर रहे है.गरीबी के कारण पड़ोस के निवासी रुस्तम खान,जो कि गुलाबबाग राइस मिल,सोनौली चौक,वार्ड नम्बर 39,थाना सदर,जिला पूर्णिया के घर में तकरीबन 3 साल से घर के छोटे-मोटे काम कर के रात को भी वहीं रहती थी.19 जनवरी को रुतस्त खान की पत्नी ने फोन कर सूचना दी कि तुम्हारी बेटी घर से भाग गई है.सूचना मिलते ही हमलोग दौड़कर रुस्तम खान के घर पर पहुंचे तो उन्होंने कहा कि तुम्हारी बेटी भाग गई है.
हम बहुत खोजे लेकिन नही मिला.तुम भी खोजो अगर मिल जाय तो बता देना और नहीं मिले तो सब्र कर लेना.जिसके पास जाना है जाओ. मेरे पास दोबारा नहीं आना.इतना सुनने के बाद हमलोग काफी निराश हो गए.इसके बाद हमलोग थाना गए और एफआईआर दर्ज करवाया.लेकिन 8 दिन से ऊपर हो गया है और अभी तक नहीं मिला है.अब अल्लाह और आप लोगों पर भरोसा है.मेरी बेटी को खोजने में मदद कीजिये.
यह भी पढ़े :-