पूर्णिया/राजेश कुमार झा : जिले में इन दिनों रुक्का के जरिये करोड़ों रुपये के कारोबार का एक ताजा मामले सामने आया है। बताते चलें कि आज दिनदहाड़े कुछ अपराधियों ने एक आदमी को पैर में गोली मारकर तकरीबन 30 लाख रुपये लूटकर चलते बने। ये मामला तब सामने आया जब पीड़ित व्यक्ति ने साफ तौर पर कहा कि मैं देव इंटरप्राइजेज में काम करता हूँ।
मैं पिछले दो दिनों से 30 लाख रुपये लेकर पूर्णिया आ रहा हूँ.कल 01 अप्रेल को भी मैं 30 लाख रुपये लेकर पूर्णिया गया था। आज 02 अप्रेल को भी 30 लाख रुपये लेकर पूर्णिया जा रहा था। बनमनखी रेलवे ढाला के पास पहुंचते ही पहले से घात लगाए चार अपराधियों ने मेरी बाइक रोककर रुपये छीनने की कोशिश करने लगे। मैंने जब इसका विरोध किया तो एक अपराधी ने मेरे पैर पर गोली चला दी और रुपये छीनकर कर फरार हो गये।
जब इसकी सूचना पुलिस को दी गई तो अविलंब बनमनखी थाने की पुलिस मौके पर पहुंच कर घायल को बनमनखी अस्पताल पहुंचाया और मामले की छानबीन में जुट गई। मामले की जानकारी देते हुए पीड़ित सावन कुमार ने बताया कि वो बीते दिन भी 30 लाख रुपये लेकर पूर्णिया आया था,और आज भी 30 लाख रुपये लेकर पूर्णिया जा रहा था। पूछने पर उन्होंने बताया कि जिनको रुपये देना था उसका मोबाइल नम्बर मेरे पास था।
पूर्णिया पहुंचने के बाद मैं उस व्यक्ति को फोन करता तो वो व्यक्ति मुझे एक जगह बुलाकर अपना कोडवर्ड आधा फटा हुआ नॉट देता और कन्फर्म होने के बाद मैं रुपये की डिलीवरी कर देता। लेकिन पुलिस को इस व्यक्ति की थ्योरी पर यकीन नहीं हो रहा है। पुलिस को मामला सन्देहास्पद लग रहा है। एसडीपीओ बनमनखी कृपा शंकर आजाद ने बताया कि अभी पीड़ित व्यक्ति का बयान लिया जा रहा है।
पीड़ित के बयान के आधार पर ही छानबीन होगी। अगर मामला सही पाया गया तो लुटेरा बच नहीं सकता। लेकिन सबसे बड़ी बात की ये किस तरह का रुपया है। जिसे देने के लिये कोडवर्ड का इस्तेमाल किया जा रहा है। वो कौन है जो इतनी बड़ी रकम दे रहा है। वो कौन है जो इतनी बड़ी रकम मधेपुरा से पूर्णिया मंगा रहा है। ऐसे कई सवाल है जिनका अभी जबाब मिलने बांकी है।