पूर्णिया (राजेश कुमार झा) : बिहार के सभी 59 जेलों पहली बार EATE RIGHT CAMPUS (ERS) की टीम ने फूड सेफ्टी ऑफिसर की उपस्थिति में सर्वेक्षण किया.बताते चलें कि बिहार के जेलों की वर्तमान स्तिथि को जानने एवं समझने के लिये बिहार सरकार ने ईआरएस की टीम को बिहार के सभी जेलों में सर्वेक्षण करने का निर्देश दिया.
गौरतलब है कि जेलों में बंदियों को किस तरह का खाना दिया जाता है.जेलों में उनके साथ कैसा व्यवहार किया जाता है.स्वच्छ्ता, सेनिटेशन के साथ-साथ जेलों में बंदियों के लिये खाना बनाने वाले रसोइया के भी स्वास्थ्य परीक्षण किया गया.
साथ ही रसोईघर का भी सर्वेक्षण किया गया.दूसरी तरफ बंदियों के पीने वाले पानी का भी वाटर टेस्टिंग रिपोर्ट की मांग की गई.इस मामले में जेल अधीक्षक राजीव कुमार झा ने बताया कि ये एक अच्छी पहल है.इस तरह के सर्वेक्षण से बन्दियों को बहुत फायदा होगा.