पूर्णिया : समाजसेवा में बढ़चढ़ कर लोगों की सेवा करने वाले श्री कृष्ण सेवा सदन के सदस्यों ने रामनवमी शोभायात्रा के दौरान रामभक्तो को नींबू पानी,शर्बत, खीर एवं लस्सी पिलाकर आशीर्वाद लिया…पढ़ें पूरी खबर

पूर्णियाँ

पूर्णिया:-31 मार्च(राजेश कुमार झा) समाजसेवा में बढ़चढ़ कर भाग लेने वाले श्री कृष्ण सेवा सदन ने इस बार रामनवमी शोभायात्रा में रामभक्तों की सेवा के लिये नीबूं पानी,शर्बत, लस्सी एवं खीर खिलाकर रामभक्तों का आशीर्वाद लिया.बताते चलें कि श्री कृष्ण सेवा सदन समाज के हर तबकों में अपनी एक अमिट छाप छोड़ी है.गरीब बेटियों की शादी हो या किसी गरीब को इलाज की जरूरत हो.श्री कृष्ण सेवा सदन हमेशा आगे रहता है.

google.com, pub-3161711413977012, DIRECT, f08c47fec0942fa0

आज रामनवमी शोभायात्रा में शामिल सभी रामभक्तों के लिये शहर के मुख्य चौराहे आर0 एन0 साव चौक पर एक स्टॉल लगाकर रामभक्तों को नीबूं पानी,शर्बत, खीर एवं लस्सी पिलाकर सेवा कर आशीर्वाद लिया.रामनवमी की शोभा यात्रा का लाखों की संख्या में मधुबनी काली मंदिर से कारसेवकों का झुंड चल रहा था शानदार शोभायात्रा निकाली गई इस अवसर पर श्री कृष्ण सेवा सदन के सदस्यों ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया आर एन साव चौक स्थित रूपवानी सिनेमा के सामने स्टॉल लगाकर पूरे दिन सभी कार सेवकों की सेवा में शरबत कोल्ड ड्रिंक्स और पानी का इंतजाम किया हुआ था.

शोभायात्रा में जहां तरह-तरह की झांकियां निकल रही थी युवा महिलाएं बच्चे बूढ़े सभी नाचते थिरकते जब श्री कृष्ण सेवा सदन के काउंटर पर पहुंचते तो उपस्थित सदस्य कारसेवकों को बढ़-चढ़कर उनकी प्यास बुझा रहे थे शहर के मेयर विधायक एमपी समेत तमाम जानी-मानी हस्तियां काउंटर पर आकर श्री कृष्ण सेवा सदन के सदस्यों का मान सम्मान बढ़ाया और साथ ही बढ़-चढ़कर श्री कृष्ण सेवा सदन के सदस्यों ने सेवा दान दिया ।