पूर्णिया : दुष्कर्म कर सात महीने का गर्भपात कराने के मामले में नाबालिग पीड़िता और उसके पिता को घण्टों बैठाए रखा थाने में…एसपी के संज्ञान में आने के बाद हरकत में आये थानाध्यक्ष अजनबी

पूर्णियाँ

पूर्णिया(राजेश कुमार झा) : नाबालिग से दुष्कर्म के बाद आरोपी के द्वारा गर्भपात कराने के मामले को गम्भीरतापूर्वक लेते हुए पूर्णिया एस पी आमीर जावेद टीकापट्टी थाना पहुँच लगभग 72 मिनट थाने में मामले के बावत टीकापट्टी थानाध्यक्ष अजय कुमार अजनबी और पीड़िता के पिता से बात किया.

एसपी आमीर जावेद ने बताया कि मामला TRUE है. आरोपी मनोज जायसवाल और गर्भपात कराने वाली आशा फेसलेटर नूतन कुमारी पर भ्रूण हत्या,दुष्कर्म,एस टी एस सी एक्ट और पोस्को एक्ट में मामला दर्ज कर लिया गया है.आरोपी के गिरफ्तारी का निर्देश दिया गया है. जल्द ही आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेजा जायेगा.

क्या था मामला….

टीकापट्टी थाना क्षेत्र के तेलडीहा गांव के 50 वर्षीय मनोज जायसवाल गांव के ही एक 15 वर्षीय नाबालिग को शादी का झांसा देकर महीनों से यौनशोषण किया.पीड़िता आरोपी के खेत और घर मे काम करती थी ।उसी का नाजायज लाभ उठा कर पीड़िता के साथ शादी का झांसा देकर शारीरिक संबंध बनाया.

जब पीड़िता गर्भवती हो गई तो मामले को दबाने के लिए रुपये का प्रलोभन देकर उसका गर्भपात करवा दिया.पीड़िता के पिता ने खुद बताया कि उसकी बेटी को गत शुक्रवार को बगल के तीनटंगा गांव में नूतन कुमारी नाम की आशा फेसलेटर के घर पर ले जाकर गर्भपात करवा दिया. जब पीड़िता घर पहुँची तो अपनी मां को घटना की जानकारी दिया. घटना की जानकारी मिलते ही पीड़िता के पिता और माता अपनी बेटी को लेकर टीकापट्टी थाना मामला दर्ज कराने शनिवार को लगभग दो बजे दिन में पहुँचा.

जैसे ही पीड़िता के थाना पहुचने की भनक आरोपी को लगा वैसे ही वह अपने रसूख का बेजा इस्तेमाल कर पूरे मामले को मैनेज करने के लिए स्थानीय सफेदपोश को थाना भेज दिया. उसके बाद थानेदार ने मामले को रफादफा करने के लिए पूरे दिन टालमटोल करते रहा.जब मामला देर रात वरीय पुलिस अधिकारियों के संज्ञान में गया,तो आननफानन में मामला दर्ज कर रविवार की सुबह पीड़िता को मेडिकल जांच के लिए पूर्णिया भेज दिया.

आरोपी आशा फेसलेटर घर सहित दो जगह फर्जी नसिंग होम का करती है संचालन :आरोपी आशा फेसिलेटर अपने घर तीनटंगा और बिरौली बाजार में फर्जी नर्सिंग होम का संचालन करने की बात भी स्थानीय लोगो द्वारा बताया जारहा है.तीनटंगा गांव के लोगो का कहना है कि हाल के कुछ वर्षो में नूतन कुमारी फर्जी तरीके से नर्सिंग होम का संचालन कर लाखो रुपये की अकूत संपत्ति बनाई है.

नूतन कुमारी आशा फेसिलेटर के आड़ में फर्जी नर्सिंग होम का संचाल कर न सिर्फ प्रसव कराती है बल्कि अवैध तरीके से सभी सरकारी नियमो को ताख पर रख कर गुप्त तरीके से गर्भपात भी करवाती है.जिसमे लोगों से मुंह मांगा रकम वसूली करती है.लोग डर और शर्म से नूतन कुमारी के द्वारा मांगे रकम को चुकता करना ही मुनासिब समझता है.।

इस घटना से पूर्व भी नूतन कुमारी पर इस तरह के आरोप लगते रहे है लेकिन अपनी रसूख का बेजा इस्तेमाल कर वह खुद को बचाने में हर बार कामयाब रही.घटना के बाद से आशा फेसिलेटर घर और नसिंग होम में ताला बंद कर फरार बताई जारही है.