पूर्णिया : दुर्गापूजा को लेकर पूजा पंडालों तक पहुंचने के लिये नगर निगम ने कसी कमर…युद्धस्तर पर सड़कों को मोटरेबल बनाने का काम शुरू…पढ़ें पूरी खबर

पूर्णियाँ

पूर्णिया:-09 अक्टूबर(राजेश कुमार झा)दशहरे को लेकर पूरे जिले में तैयारियां जोर शोर से शुरू हो चुकी है.सभी पूजा आयोजकों ने इस बार भीड़ को देखते हुए अपने स्तर से बेहतर करने के लिये सभी तरह के इंतजाम कर रहे है.नगर निगम ने भी अत्यधिक भीड़ वाले पूजा स्थलों को चिन्हित कर लिया है. भक्तों को किसी भी तरह की कोई असुविधा न हो इसके लिए सभी तरह इंतजाम किए जा रहे है.

google.com, pub-3161711413977012, DIRECT, f08c47fec0942fa0

नगर आयुक्त आरिफ हसन ने बिफोरप्रिन्ट डिजिटल से बात करते हुए कहे कि मैंने सभी पूजा स्थलों का जायजा लिया.सड़कों की स्तिथि को मोटरेबल बनाने का काम शुरू कर दिया गया है.निगम क्षेत्र के सभी स्ट्रीट लाइटों को भी दुरुस्त करने के लिये टीम काम कर रही है.शहर के तीन मुख्य चौराहों पर ट्रैफिक लाइट लगाने का काम भी शुरू हो चुका है.

समय रहते ही सारे काम कम्प्लीट हो जाएंगे.दूसरी तरफ पूजा आयोजकों ने बिफोरप्रिन्ट डिजिटल से बातचीत में कहे कि नगर निगम अपना काम बहुत तेजी से कर रही है.हमलोगों को भी अपनी जिम्मेदारी समझनी होगी.हमलोगों को भी नगर निगम के साथ कंधे से कंधे मिलाकर काम करना होगा.सिर्फ नगर निगम की कमी बताने से काम नहीं होगा.