पूर्णिया : शहर के हाउसिंग कॉलोनी में हुई मौत की पोस्टमार्टम रिपोर्ट निकली आत्महत्या

पूर्णियाँ

पूर्णिया:-(राजेश कुमार झा) : शहर के हाउसिंग कॉलोनी में हुई मौत पर पोस्टमार्टम में आत्महत्या की रिपोर्ट आने पर पुलिस ने इसे काफी गम्भीरता से लिया है। सूत्रों के अनुसार सरकारी काम में बाधा डालने और पुलिस पर दबाब बनाकर गुमराह करने के मामलों पर एक जमीन दलाल सहित कई लोगों पर कारवाई तय मानी जा रही है।

स्थानीय लोगों का कहना है कि एक जमीन दलाल ने अपने पैसे का रसूख दिखाकर मृतक के परिजनों को गुमराह कर सूरज वर्मा को फंसाया है। स्थानीय लोगों ने साफ तौर पर कहा कि इस मामले सूरज वर्मा का कहीं भी दूर-दूर तक सम्बन्ध नहीं है।

पुलिस अधीक्षक ने इस मामले को काफी गम्भीरता से लेकर पूरी तरह जांच कर रिपोर्ट देने के लिये के0 हाट थानाध्यक्ष को दिए है। इस मामले को लेकर के0 हाट थानाध्यक्ष ने जांच शुरू कर दी है, सूत्रों की माने तो अब इस मामले में पुलिस सभी तरह की जानकारियां उपलब्ध कराएगी।

पुलिस इस बात की भी पता लगाएगी की इन सारी घटनाओं के पीछे किसका हाथ है। इस पूरे प्रकरण में उस जमीन दलाल की क्या भूमिका है। पुलिस ये भी पता करेगी कि जब यूडी केस में सूरज वर्मा का नाम नहीं था तो अब किसके कहने पर सूरज वर्मा का नाम जोड़ा गया। पुलिस अब उस जमीन दलाल की भी कुंडली खंगालेगी की मृतक के परिवार से क्या सम्बन्ध है।