Purnia : जनता ने दिया बिभा देवी को नगर माता का खिताब, तो पलव्वी गुप्ता बनी उपमहापौर, पढ़ें पूरी खबर

पूर्णियाँ

सारे समीकरण हुए फेल, नहीं चला धनबल, 20 हजार वोटों के अंतर से हारे धन्नासेठ राजकुमार चौधरी..
दो महिलाओं को मिला नगर निगम की कमान, अब देखना ये है कि बिभा कुमारी जनता की उम्मीदों पर कितना खड़ा उतरती है

Purnia, Rajesh Kumar Jha: नगर निगम 2022 का चुनाव शांतिपूर्ण सम्पन्न हो गया. जनता ने बिभा देवी को दिया नगर माता का खिताब.सारे समीकरण को फेल करते हुए बिभा देवी ने अपने निकटतम प्रतिद्वंद्वी धन्नासेठ राजकुमार चौधरी को 20 हजार मतों से पराजित कर दिया.अब देखना ये है कि जनता द्वारा चुने गए महापौर के रूप में बिभा देवी कितना खड़ा उतरती है.बताते चलें कि नगर निगम चुनाव के रिजल्ट का आज आखिरी दिन था.सुबह 7 बजे से ही पूर्णिया कॉलेज के काउंटिंग हॉल के आसपास हजारों समर्थकों की भीड़ इकट्ठा हो चुकी थी.

जैसे-जैसे सूरज की गर्मी बढ़ती गई, समर्थकों का हुजूम बढ़ता गया.जैसे-जैसे वार्ड पार्षदों की जीत का रिजल्ट आना शुर हुआ.प्रत्याशियों और समर्थकों में उत्साह दिखाई देने लगा.लेकिन जनता को पूर्णिया के नये महापौर और उपमहापौर के रिजल्ट का था इंतजार.इसको लेकर महापौर और उपमहापौर के समर्थक पूरे दिन पल-पल रिजल्ट की जानकारी लेते रहे.जिला प्रशासन ने भी सुरक्षा के कड़े इंतजाम कर रखे थे.पूरे एरिया में सीसीटीवी कैमरे से निगरानी की जा रही थी.किसी भी परिस्थितियों से निपटने के लिये सुरक्षा बल तैनात थी.

लेकिन जनता को इंतजार था तो महापौर और उपमहापौर के रिजल्ट का.बताते चलें कि कुल 17 राउंड की गिनती होनी थी. शुरुआती दौड़ से बिभा देवी और पलव्वी गुप्ता ने जो बढ़त बनाई, वो जीत तक बनी रही.पहले राउंड की ही बढ़त से जनता ने ये निर्णय ले लिया कि यही दोनों महिलाओं को मिलेगा ताज.आखिरी पल की गिनती में दोनों उम्मीदवारों के हजारों समर्थकों ने नये मेयर और उपमेयर की एक झलक देखने को बेताब दिखे.