पूर्णिया:-29 नवंबर (राजेश कुमार झा)गुलाबबाग मंडी में दुकानों के आवंटन मामले को लेकर एक कहावत बड़ी चरितार्थ हो रही है कि लोभी के गांव में ठग भूखा नहीं मरता.बताते चलें कि देश के 10 बड़ी अनाज मंडियों में शुमार पूर्णिया का गुलाबबाग मंडी में दुकानों के फर्जी आवंटन मामले को लेकर फिर से एक बार सुर्खियों में आ गया है.इस बार भी पिछले बार की तरह दस लोगों को दुकान आवंटन फर्जीवाड़े में ठगा गया.
इस बार भी तकरीबन करोड़ों रुपयों की फर्जीवाड़े की बात सामने आ रही है.बताते चलें कि एसडीओ का फर्जी मुहर,फर्जी लेटर पैड एवं फर्जी हस्ताक्षर कर करोड़ों रुपए की उगाही की बात सामने आ रही है.बात तब खुली जब दसों लोगों को दुकान आवंटन नहीं की गई.जब इस मामले की जानकारी सदर एसडीओ पार्थ गुप्ता को हुई तो उन्होंने इस बड़े फर्जीवाड़े की जांच पड़ताल शुरू की तो कई बड़े चौंकाने वाले खुलासे सामने आए.
उन्होंने इस मामले को लेकर सदर थाने में सौरभ जायसवाल सहित कई अज्ञात नामों पर एफआईआर दर्ज कर पूरे मामले की गहन जांच पड़ताल शुरू का दी है.बताते चलें कि फर्जीवाड़े का सरगना सौरभ जायसवाल ने एक टीम बनाकर इस बड़े फर्जीवाड़े को अंजाम तक पहुंचाया है.
सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक इस फर्जीवाड़े में कई लोगों के शामिल होने की बात भी सामने आ रही है.पिछले बार भी इसी तरह के फर्जीवाड़े में तीन लोग जेल की हवा खा चुके है.पुलिस उनसे भी पूछताछ कर सकती है. फिलहाल जांच के बाद ही सब कुछ सामने आने की उम्मीद है.