
google.com, pub-3161711413977012, DIRECT, f08c47fec0942fa0
लेसी सिंह ने कभी भी विकास का ढोल नहीं पीटी.क्योंकि विकास का ढोल बजाने वालों को विकास से कोई मतलब ही नहीं होता..
पूर्णिया:-01 फरवरी(राजेश कुमार झा)बिफोरप्रिंट डिजिटल मीडिया ने बिहार में विकास है नितेशे कुमार है के इस स्लोगन पर पूरे बिहार के सभी जिलों की प्रखंडों में जाकर बुद्धिजीवियों के साथ चर्चा की है.जिसकी शुरुआत पूर्णिया जिले से हुई. बिफोरप्रिंट डिजिटल की टीम ने पिछले 15 सालों में जिले में हुई विकास को लेकर तकरीबन सभी प्रखंडों के बुद्धिजीवियों से बात की एवं उनकी राय जानने की कोशिश की.
बताते चलें कि बिफोरप्रिंट डिजिटल की टीम ने सड़क से लेकर हवाईजहाज तक की चर्चा सभी बुद्धिजीवियों के साथ किए.उन्होंने कहा कि जिले में जो कुछ भी विकास दिख रहा है.वो निश्चित तौर पर लेसी सिंह की देन है.लेसी सिंह ने जिले में विकास को लेकर अपने मंत्री काल में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के साथ जिले के विकास की चर्चा की और हद तक कोशिश इनकी कामयाब हुई.
हालांकि पूर्व सांसद संतोष कुशवाहा का भी जिले के विकास में काफी योगदान रहा है.जिनको पूर्णिया वासी कभी भी भूल नहीं पाएंगे. लेकिन मंत्री लेसी सिंह ने जिले में जो विकास की तस्वीर खींची है. उसे आने वाली पीढ़ी कभी भी भुला नहीं सकती.धमदाहा के 84 साल के एक रिटायर्ड शिक्षाविद ने बिफोरप्रिंट डिजिटल के साथ बातचीत में बताए कि पूर्णिया में एक यूनिवर्सिटी की बहुत जरूरत थी.
आज से 12 साल पहले मैने लेसी सिंह के साथ मिलकर पूर्णिया में एक विश्वविद्यालय हो की चर्चा की थी.लेसी सिंह ने मेरी बातें बहुत ध्यान से सुनी एवं इस मामले में मुख्यमंत्री से बातचीत करने की बात कही.बायसी के कई शिक्षाविदों से बातचीत की. बायसी थानाक्षेत्र के एक गांव में एक 93 साल के बुजुर्ग से बात की तो उन्होंने बहुत अच्छी बातें बताई.
उन्होंने कहा कि मेरे जिले में गरीबों की इलाज की बहुत अच्छी सुविधा नहीं थी.जिसके वजह से गरीबों का इलाज अच्छे डाक्टरों से नहीं हो पाता था. लेकिन आज ऐसा नहीं है.अगर आज जिले में मेडिकल कॉलेज नहीं होता तो मेरा बेटा मुस्तकीन शायद बचता भी नहीं.शहर के कई शिक्षाविदों ने अपनी राय में भी विकास की कई बातें कही.
उन्होंने कहा कि हमलोगों ने ये सोचा भी नहीं था कि हमलोगों के जीवित रहते इंजीनियरिंग कॉलेज,यूनिवर्सिटी एवं मेडिकल कालेज देख लिए ये विकास की एक बहुत अच्छी तस्वीर लेसी सिंह ने खींची.उन्होंने कहा कि जिले में पासपोर्ट कार्यालय का खुलना भी एक बड़ी बात थी. जिन्हें लेकर लोगों को पटना जाना पड़ता था.अब तो पूर्णिया में एयरपोर्ट का भी निर्माण कार्य शुरू होने जा रहा है.
ये भी विकास की बहुत बड़ी लकीर है. जिसे खींचने में मंत्री लेसी सिंह का बहुत बड़ा हाथ है.मंत्री लेसी सिंह ने आज तक जिले वासियों के बीच विकास का ढोल नहीं पीटती है.क्योंकि जनता देख रही है और अच्छी तरह जानती है को ढोल पीटने वालों को कभी भी विकास से कोई मतलब ही नहीं होता है.