पूर्णिया : जलालगढ़ प्रखंड के एक मंदिर परिसर में मांस का टुकड़ा होने वाली बात निकली अफवाह… प्रत्यक्षदर्शी ने कहा…कबूतर की बलि चढ़ाई गई थी…जिला प्रशासन के तेवर सख्त…किसी भी कीमत पर अफवाह फैलाने वालों को बख्शा नहीं जाएगा… पढ़ें पूरी खबर

पूर्णियाँ

पूर्णिया:-09 सितंबर(राजेश कुमार झा)जलालगढ़ प्रखंड के एक गावँ के मंदिर परिसर में कुछ असामाजिक तत्वों द्वारा धार्मिक उन्माद फैलाने को लेकर एक बड़ी साजिश रची गई थी.जिसे जिला प्रशासन और ग्रामीणों के सहयोग से असफल कर दिया गया.बताते चलें कि जलालगढ़ प्रखंड क्षेत्र के एक गावँ के मंदिर में गावँ के एक परिवार ने मंदिर में मन्नत मांगी थी.

मन्नत पूरी होने के बाद उस परिवार ने कबूतर की बलि चढ़ाई थी.जिसका खून मंदिर परिसर में गिरा हुआ रह गया.कुछ शरारती तत्वों द्वारा इसका फायदा उठाकर कुछ फोटो और वीडियो बनाकर वायरल कर दिया गया.धीरे-धीरे ये बात जिला प्रशासन के संज्ञान में आया तो एसडीओ,एसडीपीओ, सीओ,बीडीओ एवं थानाध्यक्ष जलालगढ़ ने अविलंब घटनास्थल पहुंचकर उस वायरल फोटो एवं वीडियो की छानबीन में जुट गए.

जब मामले की पूरी तरह छानबीन की गई तो पता चला कि कुछ असामाजिक तत्वों द्वारा धार्मिक उन्माद फैलाने के लिये मंदिर परिसर में गिरे हुए खून के धब्बे का फोटो और वीडियो बना लिया और गलत तरीके से वायरल कर दिया गया था.मामले की गम्भीरता को देखते हुए एसडीओ सदर राकेश रमन एवं एसडीपीओ सदर पुष्कर कुमार ने दोनों पक्षों को बैठाकर दूध का दूध और पानी का पानी कर दिया.उसके बाद मंदिर में भजन संध्या का आयोजन किया गया.आज पूरा गावँ काफी खुश है.