पूर्णिया:-14 अक्टूबर(राजेश कुमार झा)आज देवी माँ दुर्गे की महालया का दिन है.कल से नवरात्र की शुरुआत है.श्रद्धालु माँ देवी दुर्गा की पूजा अर्चना में लीन हो जाते है.जिससे पूरा वातावरण भक्तिमय हो जाता है.बताते चलें कि फेस्टिव सीजन के आते ही जिला प्रशासन अलर्ट मूड में आ जाता है.पूजा स्थलों की भारी भीड़ को देखते हुए जिला प्रशासन पूरी तरह मुस्तैद रहते है.
ताकि कहीं से भी कोई अप्रिय घटना न हो.फेस्टिव सीजन में जिला प्रशासन की तैयारियों को लेकर बिफोरप्रिन्ट डिजिटल ने डीएम कुंदन कुमार से बातचीत की.बताते चलें कि खेती हो या शिक्षा,स्वास्थ्य हो या चिकित्सा, उद्योग हो या स्टार्टअप,युवाओं की रोजगार की बात हो या महिलाओं की सुरक्षा.हर फील्ड में गहरी रुचि रखते है पूर्णिया के जिलाधिकारी कुंदन कुमार.जिले के विकास को लेकर दिनरात चिंतित रहने वाले डीएम कुंदन कुमार के लिये पूर्णिया एक चैलेंजिंग जिले के रूप में मिला.
जहाँ सब कुछ होते हुए भी विकास के मामले में बहुत अच्छी स्तिथि नहीं रही.डीएम कुंदन कुमार को पूर्णिया जिले में पदभार संभालने के बाद काफी चुनौतियों का सामना करना पड़ा.चीजें बिखरी पड़ी थी.उन्हें एक जगह एकत्र करना और उसे सुचारू रूप से आमजनों तक पहुंचाना,डीएम कुंदन कुमार के लिये बहुत बड़ा चैलेंज था.लेकिन डीएम कुंदन कुमार ने बड़ी ही सूझबूझ से विगत 6 महीनों में आमजनों के दिलों में एक अच्छी छाप छोड़ दी.
विगत 6 महीनों में डीएम कुंदन कुमार ने एग्रीकल्चर, शिक्षा,स्वास्थ्य,चिकित्सा,उद्योग, स्टार्टअप,युवाओं के लिये रोजगार,एससीएसटी छात्र/छात्राओं के लिए बेहतर विकल्प या महिलाओं की सुरक्षा की बात हो.सभी समस्याओं पर गहरी रुचि के साथ काम कर जिले को एक सम्मान जनक स्तिथि में पहुंचा दिया.दूसरी तरह बहुत कम समय मे 85 जनसंवाद कार्यक्रम कर लोगों के दिलों में एक अलग पहचान बना लिए.इस कार्यक्रम के तहत राज्य सरकार की योजनाओं को जन-जन तक पहुंचा दिया.