पूर्णिया:-26 मई(राजेश कुमार झा) जिले के इतिहास में पहली बार ऐसा हुआ है कि जब 55 अधिकारियों की टीम एक साथ चली गावँ की ओर.बताते चलें कि पूर्णिया जिलापदाधिकारी सुहर्ष भगत के नेतृत्व में जिले के 14 पंचायतों में हुए विकास को देखने के लिये जिले के 55 अधिकारियों की टीम पंचायत ने गावों की विकास का निरीक्षण कर लोगों से बातचीत की तो कई चीजों का खुलासा हुआ.
बताते चलें कि पूर्णिया के वर्तमान जिलापदाधिकारी सुहर्ष भगत ने जिले में चल रहे विकास कार्यो का निरीक्षण करने के लिये एक टीम बनाकर स्वयं टीम का नेतृत्व करते हुए गांव की ओर चल दिये.निरीक्षण के दौरान जिलापदाधिकारी को लगभग सभी पंचायतों में कई तरह की गड़बड़ियों की भी जानकारी मिली.
जिलापदाधिकारी सहित सभी पदाधिकारियों ने पंचायत में चल रही स्वास्थ्य,शिक्षा, आंगनबाड़ी,जनवितरण, नल-जल,गली-नली एवं मनरेगा आवास योजना,सामाजिक सुरक्षा पेंशन सहित सभी तरह के कल्याणकारी योजनाओं का युद्ध स्तर पर स्थल निरीक्षण किया.जिसमें कई तरह की गड़बड़ी पाई गई.
लेकिन इस स्थल निरीक्षण से ग्रामीणों को काफी खुशी और उम्मीद दिखाई दी.अब देखना ये है कि इतने बड़े स्तर पर जिस तरह की कारवाई की गई,उससे आने वाले समय मे पंचायतों में कितना सुधार होगा.जिलापदाधिकारी सुहर्ष भगत के इस कदम की चारों ओर चहुं मुख से चर्चा हो रही है.