पूर्णिया:- 08 अप्रैल(राजेश कुमार झा)पूर्णिया संसदीय निर्वाचन क्षेत्र 12 का द्वितीय चरण में मतदान की तिथि 26 अप्रैल 2024 को निर्धारित है। चुनाव आयोग द्वारा पूर्व से निर्धारित तिथि के अनुसार आज दिनांक 8 अप्रैल 2024 को अपराह्न 3:00 बजे तक नाम निर्देशन वापसी की अंतिम तिथि थी। किसी भी अभ्यर्थियों द्वारा नाम वापस नहीं लिया गया है। निर्वाचन लड़ने वाले अभ्यर्थी 07 रहे, जिनके बीच प्रतीक चिन्ह आवंटित किया गया है।
मान्यता प्राप्त राष्ट्रीय और राज्य राजनीतिक दलों के अभ्यर्थी क्रमशः
(1) अरुण कुमार दास, बहुजन समाज पार्टी का प्रतीक चिन्ह हाथी।
(2) बीमा भारती, राष्ट्रीय जनता दल का प्रतीक चिन्ह लालटेन।
(3) संतोष कुमार जनता दल (यूनाइटेड) का प्रतीक चिन्ह तीर।
(4) किशोर कुमार यादव, ऑल इंडिया फॉरवर्ड ब्लॉक का प्रतीक चिन्ह शेर।
अन्य अभ्यर्थी क्रमशः-
(5) नौमान आलम निर्दलीय आवंटित प्रतीक चिन्ह एयर कंडीशनर।
(6) राजेश रंजन उर्फ पप्पू यादव निर्दलीय आवंटित प्रतीक चिन्ह कैंची।
(7) सत्येंद्र यादव निर्दलीय आवंटित प्रतीक चिन्ह आलमारी।