पूर्णिया : (राजेश कुमार झा)नशे के खिलाफ पूर्णिया पुलिस ने बीती रात बड़े ही नाटकीय ढंग से एक स्विफ्ट डिजायर कार से 137 लीटर विदेशी शराब के साथ बेगूसराय के दो तस्कर को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया!
बताते चलें कि शराबबंदी को लेकर जिले में दिनरात सघन जांच अभियान चलाया जा रहा है! इसी क्रम में डगरुआ पुलिस ने रात के एक बजे NH 31 पर दालकोला से आ रही एक स्विफ्ट डिजायर कार को रुकने का इशारा किया! कार की स्पीड इतनी तेज थी कि कार नहीं रुकी.डगरुआ पुलिस ने तत्काल इसकी सूचना टॉल प्लाजा को दी और उस कार को पुलिस पेट्रोलिंग गाड़ी पीछा करना शुरू कर दिया!
टॉल प्लाजा ने स्विफ्ट कार को रुकने का इशारा कर उसे रोक दिया! पुलिस को आता देख स्विफ्ट कार में बैठे लोग भागने लगे, पुलिस ने भाग रहे दोनों लोगों को दौड़कर पकड़ा और स्विफ्ट कार को जब जांच किया तो 137 लीटर विदेशी शराब बरामद हुआ! पूछने पर तस्करों ने बताया की शराब को लेकर बेगूसराय जा रहे थे!