एकीकृत 69 वीं संयुक्त प्रारंभिक प्रतियोगिता परीक्षा 2023 का आयोजन दिनांक 30 सितंबर 2023 को एकल पाली में 12:00 बजे मध्यान्ह से 2:00 बजे अपराह्न तक आयोजित की जाएगी।
इस परीक्षा में कुल 11940 परीक्षार्थी शामिल होंगे।
पूर्णिया:-27 सितंबर(राजेश कुमार झा)एकीकृत 69 वीं संयुक्त प्रारंभिक प्रतियोगिता परीक्षा के सफल संचालन को लेकर आज बुधवार को जिला पदाधिकारी कुन्दन कुमार की अध्यक्षता में प्रतिनियुक्त स्टैटिक दंडाधिकारी सह प्रेक्षक, जोनल दंडाधिकारी,केंद्राधीक्षक, पुलिस पदाधिकारी एवं संबंधित पदाधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक का आयोजन समाहरणालय सभाकक्ष में आहूत की गई।
परीक्षा स्वच्छ एवं कदाचार मुक्त वातावरण में संपन्न कराने को लेकर जिला पदाधिकारी महोदय द्वारा कई जरूरी दिशा निर्देश दिया गया। जिला में कुल 26 परीक्षा केंद्र बनाया गया है.परीक्षा में शामिल होने वाले परीक्षार्थियों की कुल संख्या 11940 है.
सभी परीक्षा केंद्रों पर परीक्षार्थियों की संख्या निर्धारित है:-
क्रमशः राजकीय कन्या उच्च माध्यमिक विद्यालय, मरियम नगर पूर्णिया में 516 परीक्षार्थी,
मिल्लिया इंस्टीट्यूट ऑफ़ टेक्नोलॉजी, रामबाग पूर्णिया में 444 परीक्षार्थी,
ब्राइट कैरियर स्कूल कैरियर्स कॉलोनी शक्ति नगर पूर्णिया में 576 परीक्षार्थी,
पूर्णिया कॉलेज पूर्णिया में 504 परीक्षार्थी,
मिल्लिया पॉलिटेक्निक रामबाग, पूर्णिया में 300 परीक्षार्थी,
उर्सलाईन कॉन्वेंट कन्या उच्च विद्यालय पूर्णिया में 336 परीक्षार्थी,
मां काली उच्च विद्यालय काली मंदिर मधुबनी, पूर्णिया में 324 परीक्षार्थी,
जिला स्कूल पूर्णिया में 540 परीक्षार्थी,
एस आर डी ए भी पब्लिक स्कूल चूनापुर रोड़ पूर्णिया में 600 परीक्षार्थी,
अंचित साह उच्च माध्यमिक विद्यालय बेलौरी पूर्णिया में 348 परीक्षार्थी,
जवाहरलाल नेहरू स्मारक उच्च विद्यालय गुलाब बाग रोड गुलाब बाग पूर्णिया में 444 परीक्षार्थी,
बीबीएम उच्च विद्यालय बाजार पूर्णिया में 600 परीक्षार्थी,
विजेंद्र पब्लिक स्कूल एन एच 31 मरंगा पूर्णिया में 648 परीक्षार्थी,
न्यू माउंट कारमेल इंग्लिश स्कूल प्रभात कॉलोनी पूर्णिया में 600 परीक्षार्थी,
माउंट कारमेल इंग्लिश स्कूल परोरा पूर्णिया में 396 परीक्षार्थी,
सरस्वती विद्या मंदिर श्रीनगर रोड बाघमारा पूर्णिया में 348 परीक्षार्थी,
सेंट पीटर्स माध्यमिक विद्यालय कला भवन रोड पूर्णिया में 396 परीक्षार्थी,
सेंट पीटर्स इंग्लिश मीडियम स्कूल महाराजी हाता पूर्णिया में 492 परीक्षार्थी,
पूर्णिया महिला कॉलेज पूर्णिया में 600 परीक्षार्थी,
प्लस टू राजा पृथ्वी चंद उच्च माध्यमिक विद्यालय चांदनी चौक, पूर्णिया सिटी पूर्णिया में 432 परीक्षार्थी,
इंडियन पब्लिक स्कूल हांसदा रोड, गुलाब बाग पूर्णिया में 504 परीक्षार्थी,
विद्या विहार रेसिडेंशियल स्कूल परोरा पूर्णिया में 408 परीक्षार्थी,
सेंट मैरी इंग्लिश मीडियम स्कूल, श्रीनगर रोड,बाघमारा पूर्णिया में 396 परीक्षार्थी,
एस एन एस वाई डिग्री कॉलेज रामबाग, पूर्णिया में 456 परीक्षार्थी,
भोला पासवान शास्त्री कृषि महाविद्यालय पूर्णिया सिटी में 432 परीक्षार्थी,
सेंट जेवियर स्कूल बाघमारा पूर्णिया में 300 परीक्षार्थी,
परीक्षा के सफल संचालन को लेकर श्री रामाशंकर जिला परिवहन पदाधिकारी पूर्णिया को सहायक परीक्षा संयोजक के रूप में प्रति नियुक्ति किया गया है।
सभी परीक्षा केंद्रों पर स्टैटिक दंडाधिकारी सह प्रेक्षक तथा पुलिस पदाधिकारी एवं पर्याप्त संख्या में पुलिस बल की प्रतिनियुक्ति किया गया है।
संबंधित केंद्राधीक्षक एवं प्रतिनियुक्त दंडाधिकारी को निर्देश दिया गया कि ई- प्रवेश पत्र एवं फोटो पहचान पत्र के बिना परीक्षा केंद्र में किसी भी परीक्षार्थी का प्रवेश करने की अनुमति नहीं होगी।
सभी केंद्राधीक्षक एवं विक्षकों को निर्देश दिया गया है कि कोई भी परीक्षार्थी परीक्षा कक्षा में मोबाइल फोन, कैलकुलेटर, ब्लूटूथ, वाई-फाई गैजेट,इलेक्ट्रॉनिक पेन,पेजर अ रिस्ट वॉच( सामान्य /स्मार्ट) इत्यादि जैसी इलेक्ट्रॉनिक सामग्री तथा व्हाइटनर इरेजर एवं ब्लेड जैसी सामग्रियों ले जाने की अनुमति नहीं होगी।
परीक्षा कक्ष में उक्त सामग्री पाए जाने पर कदाचार मानते हुए विधि सम्मत कार्रवाई की जाएगी तथा इस परीक्षा सहित आगामी 5 वर्षों के लिए आयोग की परीक्षा में भाग लेने से वंचित किया जाएगा।
परीक्षा से संबंधित भ्रामक एवं सनसनीखेज अफवाह फैलाने की स्थिति में संबंधित परीक्षार्थी को 3 वर्षों के लिए आयोग की परीक्षा से वंचित किया जाएगा।
वज्रगृह से संबंधित सभी दायित्वों का ससमय निर्वाहन वरीय कोषागार पदाधिकारी पूर्णिया को दी गई है तथा प्रश्न पुस्तिका एवं उत्तर पत्रकों के रख-रखाव एवं वितरण के लिए प्रारंभ एवं अंत तक जिम्मेदारी सौंपी गई है।
सभी परीक्षा केंद्रों पर 500 गज के अर्द्ध व्यास में धारा 144 द०प्र०स० के अन्तर्गत परीक्षा की तिथि 30 सितंबर 2023 को निषेधाज्ञा लागू करने का निर्देश अनुमंडल पदाधिकारी सदर पूर्णिया को दी गई ।
अनुमंडल पदाधिकारी एवं अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी सदर पूर्णिया को निर्देश दिया गया कि परीक्षा की तिथि 30 सितंबर 2023 को सभी परीक्षा केंद्रों का सघन गश्ती करते हुए विधि व्यवस्था संधारित करना सुनिश्चित करेंगे।
सभी परीक्षा केंद्रों पर आयोग द्वारा प्रत्येक परीक्षार्थी के फोटोग्राफ एवं बायोमेट्रिक अंगूठा का निशान देने की व्यवस्था की गई है ।
प्रत्येक परीक्षा केंद्र पर केंद्राधीक्षक द्वारा गोपनीय परीक्षा की निश्चित रूप से वीडियोग्राफी कराने का निर्देश दिया गया।
परीक्षा केंद्रों के प्रवेश द्वार पर सीसीटीवी सर्विलांस एवं नियंत्रण कक्ष परीक्षा के एक दिन पूर्व संस्थापित करने का निर्देश दिया गया है।
उक्त परीक्षा के सफल संचालन के लिए संपूर्ण विधि व्यवस्था के प्रभार में श्रीमती साहिला उप विकास आयुक्त पूर्णिया एवं श्री पंकज कुमार पुलिस उपाधीक्षक मुख्यालय पूर्णिया को अधिकृत किया गया है।
जिला नियंत्रण कक्ष:-जिले में जिला नियंत्रण कक्ष पूर्व से कार्यरत है और परीक्षा अवधि में लगातार कार्यरत रहेगा जिसका दूभाष संख्या 06454-243000 एवं 242310 है।
जिला नियंत्रण कक्ष के प्रभार में श्री मुमुक्षु कुमार चौधरी अपर समाहर्ता लोक शिकायत सह जिला लोक शिकायत निवारण पदाधिकारी पूर्णिया को प्रतिनियुक्ति किया गया है।
जिला पदाधिकारी महोदय द्वारा सभी प्रतिनियुक्ति दंडाधिकारी एवं केंद्राधीक्षक तथा संबंधित पदाधिकारियों को आयोग द्वारा दिए गए दिशा निर्देश के आलोक में शत प्रतिशत अनुपालन सुनिश्चित करने का निर्देश दिया गया।
बैठक में अपर समाहर्ता,मुमुक्षु कुमार चौधरी अपर समाहर्ता जिला लोक शिकायत निवारण पदाधिकारी,जिला परिवहन पदाधिकारी,पुलिस उपाधीक्षक मुख्यालय,प्रभारी पदाधिकारी स्थापना,वरीय कोषागार पदाधिकारी,जिला जनसंपर्क पदाधिकारी,अनुमंडल पदाधिकारी सदर पूर्णिया,प्रतिनियुक्ति स्टैटिक्स दंडाधिकारी,केंद्राधीक्षक मौजूद थे तथा संबंधित पदाधिकारिगण वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग से जुड़े हुए थे।