पूर्णिया : बेहद शर्मनाक…तीन साल की बच्ची के साथ दुष्कर्म मामले में बच्ची ने दुष्कर्मी को पहचाना…घटना के कुछ ही घंटों में पुलिस ने दुष्कर्मी को किया गिरफ्तार…लोगों ने कहा ऐसे लोगों को समाज में रहने का कोई हक नहीं…पढ़ें पूरी खबर

पूर्णियाँ

पूर्णिया:-09 मार्च(राजेश कुमार झा)तीन साल की बच्ची के साथ दुष्कर्म का मामला प्रकाश में आया.जिसमें पुलिस ने महज कुछ ही घंटों में दुष्कर्मी को गिरफ्तार कर लिया.बताते चलें के सदर थानाक्षेत्र अंतर्गत ऐना महल के पास एक बेहद ही शर्मनाक घटना हुई.

एक 26 साल के बालिग ने तीन साल की बच्ची के साथ खेत में ले जाकर दुष्कर्म किया.बच्ची ने अपने परिजनों को घटना स्थल पर ले जाकर सारी घटना के बारे में जानकारी दी.

घटना की सूचना मिलते ही सदर थानाध्यक्ष घटना स्थल पर पहुंच कर मामले की छानबीन शुरू कर दी.पुलिस ने टेक्निकल सेल की मदद से अररिया जिले के नरपतगंज से दुष्कर्मी को गिरफ्तार कर लिया.बच्ची ने भी दुष्कर्मी को पहचान लिया.