पूर्णिया : चौथे स्तम्भ की जोरदार इंट्री…प्रेस क्लब ऑफ इंडिया की चिट्ठी लेकर गुमराह करने वालों की उड़ गई नींद…जिला प्रशासन की देखरेख में कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच सौहार्दपूर्ण वातावरण में पूर्णिया प्रेस क्लब का चुनाव संपन्न…मिथिलेश सिंह बने आधिकारिक अध्यक्ष…71 पत्रकारों ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया…पढ़ें पूरी खबर

पूर्णियाँ

पूर्णिया:-21 मई(राजेश कुमार झा) पूर्णिया प्रेस क्लब का चुनाव शांतिपूर्ण एवं प्रशासनिक चाक-चौबंद व्यवस्था में कराया गया.पूर्णिया प्रमंडल के इतिहास में पहली बार अध्यक्ष सचिव महासचिव एवं कोषाध्यक्ष पद के लिए पूर्णिया प्रेस क्लब 2023 का चुनाव जिला प्रशासन के प्रशासन द्वारा नियुक्त किए गए दंडाधिकारी संजय कुमार लघु जल संसाधन विभाग के अभियंता एवं निर्वाचन पदाधिकारी वरिष्ठ पत्रकार अशोक कुमार एवं पीठासीन पदाधिकारी वरिष्ठ पत्रकार प्रवीण भदौरिया के निगरानी में पुलिस पदाधिकारी उपेंद्र सिंह एवं सशस्त्र बल की तैनाती में शांतिपूर्ण माहौल में कराया गया.

कुल मतदाता 114 थे.जिनमें 71 मत दिए गए.जिनमें से दो मत रद्द किए गए.एक मत नोटा में दिया गया.वहीं एक मत में त्रुटि होने की वजह से रद्द किया गया.अध्यक्ष पद के लिए मिथिलेश कुमार सिंह 60 मत लाकर विजय हुए जबकि महासचिव के लिए मुकेश श्रीवास्तव ने भी 60 मत प्राप्त किया और विजय हुए.वही सचिव पद के लिए मोहित पंडित ने 58 मत प्राप्त कर विजय हुए.जबकि कोषाध्यक्ष पद के लिए सर्वाधिक मत धर्मेंद्र लाठ ने 64 मत पाकर विजय हुए.