पूर्णिया:-10 अप्रैल(राजेश कुमार झा)मेरा सांसद कैसा हो की इस कड़ी में बिफोरप्रिंट डिजिटल ने वोटरों के बीच जाकर वोटरों की राय जानने की कोशिश की. वोटरों ने भी बिफोरप्रिंट डिजिटल से खुलकर अपनी बातें रखी. बताते चलें की मेरा सांसद कैसा हो की आज की इस कड़ी में बिफोरप्रिंट डिजिटल के तेजत्रा रिपोर्ट्स ने जिले के कई विधानसभा क्षेत्र में जाकर वोटरों की राय जानने की कोशिश की.वोटरों ने बिफोरप्रिंट डिजिटल से बातचीत में बताया की हमलोग वही सांसद को चुनेंगे जो जात पात और धर्म की राजनीति नहीं करे.
विकास के साथ भयमुक्त वातावरण कायम करे.भ्रष्ट्राचार और भयादोहन पर लगाम लगाए. हमलोगों के बच्चे घर से बाहर निकले तो इस बात का डर नहीं लगे की बच्चा घर वापस कब आएगा.देर रात घर लौटने में डर नहीं लगे.ऐसा ही सांसद को हमलोग इस बार चुनेंगे.जिसको जितना हवा बाजी करना हो तो करे,क्योंकि हवा बाजी दिखाने से काम नहीं चलेगा.बताते चलें की 2024 की लोकसभा चुनाव की बिगुल बज चुकी है.
सभी प्रत्याशी वोटरों को रिझाने के लिए क्षेत्र में अपना पसीना बहा रहे है.लेकिन वोटर भी इस बार सभी प्रत्याशियों का मन और मिजाज को टोह रहे है.प्रत्याशी भी क्षेत्रों में जाकर वोटरों के पास तरह तरह के वादे कर रहे है.लेकिन इस बार सिर्फ वादों और कसमों से काम नहीं चलने वाला है.क्योंकि जनता अब पूरी तरह जाग चुकी है.वोटर कह रहे है की जब हम लोगों को ही सांसद चुनना है तो,इस बार पूरी तरह जांच परख के ही चुनूंगा.इस बार वोटरों के आंखों में धूल झोंककर कोई सांसद नहीं बन सकता है.