पूर्णिया:-03 जनवरी2022 (राजेश कुमार झा)त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव की समाप्ति के बाद पिछले 20 दिनों से चल रही जिला परिषद अध्यक्ष और उपाध्यक्ष की कुर्सी का खेल आज समाप्त हो गया.आज बड़े ही दिलचस्प मुकाबले के बीच वहीदा सरवर को जिला परिषद का अध्यक्ष और नीरज कुमार सिंह उर्फ छोटू सिंह को उपाध्यक्ष चुन लिया गया.बताते चलें कि पल-पल बदल रही तस्वीरों के बीच हजारों समर्थकों की सांसे रुकी हुई थी.कौन बनेगा जिप अध्यक्ष इसको लेकर दोनों तरफ के समर्थकों के बीच रुक-रुक कर समाहरणालय के बाहर जिंदाबाद-जिंदाबाद के नारे लगते रहे.
बताते चलें भारी सुरक्षा व्यवस्था के बीच सुबह 9 बजे से जिप सदस्यों का समाहरणालय परिसर में आना शुरू हो चुका था.सुरक्षा व्यवस्था ऐसी थी कि परिंदा भी पर नहीं मार सकता था.पूरे चाक चौबंद सुरक्षा के बीच सभी जिप सदस्यों को समाहरणालय परिसर में प्रवेश दिया गया.समाहरणालय के अंदर सिर्फ मीडिया को ही आने की अनुमति दी गई थी. समर्थकों को समाहरणालय के अंदर जाने को अनुमति नहीं दी गई थी.
जैसे-जैसे दिन चढ़ता गया समर्थकों के बीच बेचैनी बढ़ती गई.ठीक 02 बजकर 27 मिनट में जैसे ही अध्यक्ष का नाम अनाउंस किया गया,हजारों समर्थकों को खुशी का ठिकाना नहीं रहा.समाहरणालय के चारों तरह जिला परिषद अध्यक्ष वहीदा सरकार के समर्थकों ने आपस मे अबीर लगाकर एक दूसरे से गले मिल रहे थे.
बताते चलें कि जिला परिषद अध्यक्ष के पद पर समाजिक कार्यकर्ता एवं दो बार बायसी विधानसभा से विधायक सीट के लिये अपनी किस्मत आजमा चुके गुलाम सरवर की पत्नी वहीदा सरवर और दूसरी तरफ पूर्व गन्ना मंत्री एवं वर्तमान रुपौली विधायक बीमा भारती की सुपुत्री रीना भारती खड़ी थी.उपाध्यक्ष पद के लिये नीरज कुमार सिंह उर्फ छोटू सिंह और रईसुल आलम उर्फ बाबुल खड़े थे.
बड़े ही दिलचस्प मुकाबले के बीच 34 जिप सदस्यों ने अपना मतदान किया.अध्यक्ष के लिये कुल 34 जिप सदस्य ने अपना मतदान किया.जिसमे वहीदा सरवर को 19 मत और रानी भारती को कुल 15 मत मिले.उपाध्यक्ष पद के लिये नीरज सिंह उर्फ छोटू सिंह को कुल 20 मत मिले और रईसुल आलम को 14 मत मिले.जितने के बाद मीडिया से मुखातिब होते हुए अध्यक्ष वहीदा सरवर ने कहा कि जिला परिसद के अधूरे पड़े हुए कामों को पूरा करूंगी.विकास से कोई समझौता नहीं होगा.