पूर्णिया:-28 जनवरी(राजेश कुमार झा)हमें अवसरवादी समझें या जो समझें.हम बिहार को किसी के हाथों बर्बाद नहीं होने देंगे.हमारी जन्मभूमि और कर्मभूमि है बिहार.बिहार ने देश को कई सपूत के साथ-साथ बहुत कुछ दिया है.ये किन्हीं को मुझे बताने की जरूरत नहीं है.बिहार के विकास के लिये हमें जो कुछ करना पड़ेगा हम करेंगे.विशेष राज्य का दर्जा हमारी पहली प्राथमिकता है.
पूर्णिया हवाईअड्डा के सवाल पर बोले कि ये हमारी लिस्ट में शामिल है.हमलोग इसे प्राथमिकता के तौर पर रखे है. केबिनेट गठन के बाद हमलोग बहुत तेजी से विकास पर ध्यान देंगे.बताते चलें कि आज नीतीश कुमार ने बिहार में 9 वीं बार मुख्यमंत्री की शपथ ली है. शपथग्रहण के बाद नीतीश कुमार ने अपने सम्बोधन में कहा कि हमें जो अवसरवादी कहते है.
वो पहले अपने गिरेबान में भी झांक कर देख लें.हमको बिहार के विकास के लिये जो करना पड़ेगा,हम करेंगे.ये बिहार की जनता तय करेगी कि हमने बिहार के विकास के लिये क्या-क्या किया है.ये किन्हीं को मुझे बताने की जरूरत नहीं है.हम और हमारी पार्टी काम करने वाली पार्टी है.पूरे बिहार के जनता की जबाबदेही है.काम हम करते है और क्रेडिट कोई और लेना चाहता है.