पूर्णिया : मदद करने वाले को हम लोग खुदा का दर्जा देते है…मोदी जी ने कोरोना काल में जिस तरह हमको और हमारे परिवार को सुरक्षित रखे,उसे किसी को भी कभी भी नहीं भूलना चाहिए…पढ़ें पूर्णिया लोकसभा क्षेत्र के मुसलमानों की राय,जिले में बिफोरप्रिंट डिजिटल के 48 हजार पाठकों का विश्वसनीय परिवार…पढ़ें पूरी खबर

पूर्णियाँ

पूर्णिया:-19 अप्रैल(राजेश कुमार झा)लोकसभा चुनाव के मतदान के लिए मात्र सात दिन ही बचे है. 26 अप्रैल को पूर्णिया लोकसभा सीट में मतदान होना है.लोकसभा क्षेत्र के सभी प्रत्याशी मतदाताओं को रिझाने में किसी भी तरह का कोई कसर नहीं छोड़ रहे है. लेकिन धीरे धीरे अब जनता ने भी खुलकर बोलना शुरू कर दिया है.बिफोरप्रिंट डिजिटल के तेजतर्रार रिपोर्ट्स ने भी वोटरों के बीच जाकर उनका मिजाज जानने की कोशिश की.

इस बार बिफोरप्रिंट डिजिटल की टीम ने पूर्णिया नगर निगम क्षेत्र के मुसलमान वोटरों के बीच उनका मिजाज जानने की कोशिश की.बिफोरप्रिंट डिजिटल ने लाइन बाजार,माधोपाडा,हरदा, गुलाबबाग जीरो माइल,दमका सहित कई मुस्लिम बहुल क्षेत्र में जाकर वोटरों का मिजाज जानने की कोशिश की.मो0 हसन,मो0 इदरिश,मो0 कलाम सहित सैकड़ों वोटरों से बात हुई तो उन्होंने बताया की किसी भी धर्म में मदद करने वालों को खुदा का दर्जा दिया जाता.

जिस तरह से मोदी जी ने कोरोना काल में हम जैसे सैकड़ों लाखों भारतीय मुसलमानों की मदद की उसे मुसलमान क्या कोई भी धर्म के लोग नहीं भूल सकते.उस वक्त अगर हम लोगों को मोदी जी मदद नहीं करते तो हम लोग भूखे दम तोड देते.आगे बोलते हुए उन्होंने कहा की कितनों की नौकरी चली गई,कितनों की रोजी रोटी बंद हो गई,घर में अनाज तक खत्म हो चुके थे.लेकिन हमारे प्रधानमंत्री जी ने जिस हिम्मत से हम मुसलमानों का साथ दिया.उसे हम कभी भी नहीं भूल सकते.